– विभाग से अतिरिक्त पदाधिकारी तैनात- 300 करोड़ का हो सकता है अगला बजटसंवाददाता, पटनानगर निगम को बजट 15 फरवरी तक बोर्ड से पारित हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी बजट बनने की प्रक्रिया ही शुरू हो पायी है. ऐसे में 15 मार्च से पहले बजट तैयार करना संभव नहीं होगा. इस कारण मार्च के तीसरे सप्ताह में विशेष बैठक बुला कर बजट पारित किया जा सकता है. पिछले साल 267 करोड़ का बजट था, जिसे बढ़ा कर इस साल करीब 300 करोड़ रुपया का बजट किया जा सकता है. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने नगर विकास विभाग से बजट बनाने के लिए स्पर के सीए और लेखापाल की मांग की थी, ताकि समय पर बजट बनाने की प्रक्रिया पूरा कर ली जाये. विभाग ने तीन अधिकारियों को बजट बनाने में सहयोग करने के लिए प्रतिनियुक्त किया है. इन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष की बजट का अध्ययन शुरू कर दिया है. अंचल कार्यालयों से आय-व्यय की मांग भी की है. पटना सिटी, कंकड़बाग और बांकीपुर अंचल ने आय-व्यय का हिसाब दे दिया है, लेकिन नूतन राजधानी अंचल ने आय-व्यय का हिसाब नहीं दिया है. नगर निगम में मुख्यालय के साथ साथ चार अंचल कार्यालय है. इन चारों अंचल से कितनी आय की संभावना है और कितने योजना मद में खर्च किया जायेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार से कितनी राशि अनुदान मद में प्राप्त किया जायेगा और कहां कहां खर्च किया जायेगा. बजट में एक-एक आय की श्रोत व कहां कहां व्यय किये जाने की संभावना है, को दर्ज किया जायेगा.
अधर में निगम का बजट, महीने भर से अधिक होगा विलंब
– विभाग से अतिरिक्त पदाधिकारी तैनात- 300 करोड़ का हो सकता है अगला बजटसंवाददाता, पटनानगर निगम को बजट 15 फरवरी तक बोर्ड से पारित हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी बजट बनने की प्रक्रिया ही शुरू हो पायी है. ऐसे में 15 मार्च से पहले बजट तैयार करना संभव नहीं होगा. इस कारण मार्च के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement