– गया में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे ने उठाया कदम- गया-गोमो रूट के बजाय झाझा-कुल्टी-धनबाद-चंद्रपुरा के रास्ते चलेंगी तीनों ट्रेनेंसंवाददाता,पटनामुगलसराय डिवीजन के गया यार्ड में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण पटना-गया रूट पर चलने वाली जनशताब्दी,हटिया, गंगा-दामोदर व बुद्ध पूर्णिमा समेत कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. इस कारण एक्सप्रेस ट्रेनें जहां रूट बदल कर चलायी जा रही हैं, वहीं पैसेंजर ट्रेनों का आंशिक समापन हो रहा है. यह परेशानी 16 फरवरी तक झेलनी होगी.बदले रूट से चलेगी यह ट्रेनेंपूर्व मध्य रेल से मिली जानकारी के मुताबिक 18623/24 राजेंद्र नगर-हटिया एक्सप्रेस 10 से 15 फरवरी तक, 18625/18626 पटना-हटिया एक्सप्रेस 11 से 16 फरवरी तक, 12365/12366 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 11 से 16 फरवरी तक और 13329/13330 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस 14 से 16 फरवरी तक गया-गोमो के बजाय झाझा-कुल्टी-धनबाद-चंद्रपुरा के रास्ते होकर चलायी जायेगी. इसी तरह 15109/15110 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 10 से 15 फरवरी तक गया-डेहरी-सासाराम के बजाय पटना-बक्सर होकर चलेगी.इन ट्रेनों का होगा आंशिक समापन अधिकारियों ने बताया कि 53213/53214 पटना-गया पैसेंजर और 63259/63242 पटना-गया पैसेंजर 11 से 16 फरवरी तक पटना-चाकंद के बीच ही चलेगी. इसके अलावा 53607/53608 गया-डेहरी ओन सोन का आंशिक समापन फेसर स्टेशन जबकि 63548/63549 गया-धनबाद-आसनसोल पैसेंजर का आंशिक समापन मानपुर स्टेशन पर ही होगा. इसका मतलब यह ट्रेनें यहीं पर आकर समाप्त होंगी और फिर वहीं से खुलेंगी.
BREAKING NEWS
16 तक बदले मार्ग से चलेगी जनशताब्दी, हटिया व गंगा दामोदर एक्सप्रेस
– गया में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे ने उठाया कदम- गया-गोमो रूट के बजाय झाझा-कुल्टी-धनबाद-चंद्रपुरा के रास्ते चलेंगी तीनों ट्रेनेंसंवाददाता,पटनामुगलसराय डिवीजन के गया यार्ड में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण पटना-गया रूट पर चलने वाली जनशताब्दी,हटिया, गंगा-दामोदर व बुद्ध पूर्णिमा समेत कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement