— 14 फरवरी को होगी बोर्ड की बैठक– जून 2014 में मेयर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव में जुटे थे विपक्षी पार्षद संवाददाता,पटना :सात माह बाद नगर निगम के विपक्षी पार्षद (डिप्टी मेयर गुट) 14 फरवरी को बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे. जून 2014 में मेयर अफजल इमाम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. मेयर ने सदन का विश्वास जीता था. हालांकि,विपक्षी पार्षदों ने मेयर की जीत को नहीं माना. बाद में स्थिति यह हुई कि मेयर द्वारा बुलाये निगम बोर्ड की बैठक में एक भी विपक्षी पार्षद शामिल नहीं हो रहे थे. वजह तत्कालीन नगर आयुक्त का समर्थन माना जा रहा था,लेकिन अब पूर्व की स्थिति नहीं रही. लिहाजा अब निगम बोर्ड की बैठक में शामिल होना मजबूरी है. निगम में कार्यरत बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के अधिकारियों व मेयर के बीच का विवाद खत्म नहीं हो रहा है. बिप्रसे सेवा के अधिकारियों का कहना है कि हमारी बात सुना नहीं गयी, तो कैसे बैठक में शामिल होंगे. अधिकारियों का कहना है कि नगर आयुक्त, मेयर व अधिकारी बैठे कर सुलह करें,तो हम बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे. बिप्रसे के अधिकारी कहते हैं कि बैठक में जो रिपोर्ट मांगी जायेगी,उसे पूरा करेंगे. साथ ही बोर्ड के निर्णय को शत प्रतिशत पालन करने के लिए तैयार हैं. नाला उड़ाही पर होगी चर्चा : 14 फरवरी को बोर्ड बैठक के दो एजेंडा हैं,जिस पर विस्तृत रिपोर्ट के साथ चर्चा होगी. इनमें शहर की सफाई के साथ उपकरण खरीद और मॉनसून से पहले नाला उड़ाही की कार्ययोजना है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट सदन में पेश की जायेगी.
सात माह बाद बोर्ड की बैठक में जुटेंगे पक्ष-विपक्ष,सं
— 14 फरवरी को होगी बोर्ड की बैठक– जून 2014 में मेयर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव में जुटे थे विपक्षी पार्षद संवाददाता,पटना :सात माह बाद नगर निगम के विपक्षी पार्षद (डिप्टी मेयर गुट) 14 फरवरी को बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे. जून 2014 में मेयर अफजल इमाम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement