19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉय रणबीर के साथ जैकलीन की भी

आनेवाली फिल्म ‘रॉय’ के निर्देशक विक्रमजीत सिंह का कहना है कि उनकी फिल्म के मुख्य पात्र रॉय के लिए ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो रॉय को फिल्म का एक किरदार समझे न कि मुख्य भूमिका. उनका मानना है कि रणबीर जोखिम लेनेवाले अभिनेता हैं और इसी खूबी की वजह से वह रॉय की भूमिका […]

आनेवाली फिल्म ‘रॉय’ के निर्देशक विक्रमजीत सिंह का कहना है कि उनकी फिल्म के मुख्य पात्र रॉय के लिए ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो रॉय को फिल्म का एक किरदार समझे न कि मुख्य भूमिका. उनका मानना है कि रणबीर जोखिम लेनेवाले अभिनेता हैं और इसी खूबी की वजह से वह रॉय की भूमिका के लिए उपयुक्त थे. साथ ही यह फिल्म जितनी रणबीर की है, उतनी ही जैकलीन और अर्जुन रामपाल की भी. विक्र मजीत ने बताया, जब आप एक फिल्म की कहानी लिख रहे होते हैं, तो आपके दिमाग में अभिनेताओं की सूची होती है, जिन्हें आप अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं. फिल्म रॉय का मुख्य पात्र पारंपरिक मुख्य भूमिका जैसा नहीं है. यह फिल्म का एक किरदार है. मैंने रणबीर का काम देखा है, वह जोखिम उठाने से घबराते नहीं हैं. हमने उन्हें बर्फी जैसी फिल्म में देखा है, जिसमें उनके पास संवाद नहीं थे. एक बात यह भी है कि उनका दृष्टिकोण अलग है. उनको फिल्म की कहानी में विश्वास था, इसलिए उन्होंने इसके लिए हां की. रॉय में अभिनेता अर्जुन रामपाल और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने भी काम किया है. 13 फरवरी को प्रदर्शित हो रही फिल्म के प्रचार में जहां अर्जुन और जैकलीन जोर-शोर से जुटे हैं, वहीं रणबीर प्रचार कार्यक्र मों से गायब हैं. इस बारे में विक्र मजीत का कहना है कि यह एक रणनीति है. रॉय पूरी तरह रणबीर की फिल्म नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें