पटना: सूबे में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. सभी झमाझम बारिश की आस में हैं. मौसम विभाग की माने तो 7 से 9 अगस्त के बीच अच्छी बारिश हो सकती है. बिहार में अब तक पांच जिलों में ही बारिश हुई है. इनमें दो में अधिक और तीन में सामान्य बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि देश में 87 प्रतिशत बारिश अभी तक हुई है.
बिहार और झारखंड समेत 13 प्रतिशत क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सामान्य से भी कम बारिश हुई है. मॉनसून अक्ष रेखा यूपी व बिहार होते हुई बंगाल की खाड़ी तक जाती है. यह रेखा हर 15 दिन पर ऊपर – नीचे होती है, जिसके कारण उन जगहों पर अच्छी बारिश होती है, लेकिन इस इस बार मॉनसून अक्ष रेखा पाकिस्तान, राजस्थान ,चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व ओडिशा की ओर से झुकते हुई बंगाल की खाड़ी तक गयी है. इस कारण बिहार व झारखंड में झमाझम बारिश नहीं हुई है.
मॉनसून आने के बाद नौवीं बार बंगाल की खाड़ी में दबाव क्षेत्र बन रहा है. इसके पहले आठ बार यह क्षेत्र बन चुका है . दो अगस्त तक बिहार के किशनगंज व अररिया में सबसे अधिक तथा सुपौल, पूर्णिया व वेस्ट चंपारण में सामान्य बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो सात अगस्त से पूरे बिहार में मॉनसून लौटेगा और जोरदार बारिश भी होगी, लेकिन दस अगस्त के बाद मॉनसून सामान्य स्थिति में रहेगा यह कहना मुश्किल है. इसलिए दस अगस्त के बाद ही इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार को सूखाग्रस्त कहा जाये या नहीं. सबसे कम वर्षा वैशाली, गया, लखीसराय, नालंदा व सीतामढ़ी में है, जहां सामान्य से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है.