12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद ने कहा, मांझी को हटाना एजेंडे में नहीं

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बुधवार को साफ तौर पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चल रही बैठक का एजेंडा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाना नहीं है. बुधवार को दिन भर की बैठक के बाद शरद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर मुख्यमंत्री बनने का […]

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बुधवार को साफ तौर पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चल रही बैठक का एजेंडा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाना नहीं है. बुधवार को दिन भर की बैठक के बाद शरद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर मुख्यमंत्री बनने का किसी तरह का दबाव नहीं है.

हमलोग 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करने आये हैं. वहीं, तमाम तरह की अटकलों के बीच देर शाम मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी होटल चाणक्या में ठहरे शरद यादव से मिलने पहुंचे. करीब एक घंटे तक दोनों नेता बंद कमरे में ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की. मुलाकात के बाद बाहर निकले मांझी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. जबकि शरद यादव ने कहा कि पार्टी के मसलों पर चर्चा के लिए लोग आते रहते हैं. इसीलिए मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह आये थे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की अंदरूनी बातों का चर्चा बाहर नहीं कर सकते. आप लोगों को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, हम काहे के लिए हैं. पार्टी के आतंरिक मामलों पर हम बयान नहीं देते.

इसके पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद केसी त्यागी ने हवाई अड्डे पर मीडिया के सवालों पर कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाना या रखना है, यह विधायकों के हाथ में है. विधायक तय करेंगे कि विधायक दल का नेता कौन होगा. नीतीश कुमार मतदाताओं की पहली पसंद हैं. उन्हें किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं है. वह जनप्रिय नेता हैं. मांझी को हमारी शुभकामनाएं हैं कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी उम्र लंबी हो.
इधर, जहानाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री रमई राम ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 15 के पहले किसी भी दिन हटाया जा सकता है. उन्होंने अपने को भी दावेदार मानते हुए कहा कि पार्टी का जो भी निर्णय होगा, मुङो मान्य होगा. मांझी के भविष्य पर रमई राम ने कहा कि पार्टी को इस पर निर्णय लेना है.
दोपहर में नीतीश कुमार के आवास से बाहर निकलते हुए शरद यादव ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने महिला प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें बुलाया था. उन्होंने एक घंटे तक अपनी बात भी रखी. उन्होंने कहा कि असली लड़ाई बिहार नहीं, दिल्ली में चल रही है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हवाला का पैसा लेने का जो आरोप लगा है, उस पर कौन पैसा दे रहा है, यह देखना सरकार का काम है. वो तो सिर्फ राशि का हिसाब देंगे कि यह राशि कैसे खर्च हुई. शरद यादव ने कहा कि मेरे समेत 61 लोगों पर हवाला का पैसा लेने का आरोप लगा था. मैंने छाती ठोंक कर कहा था कि चंदे के रूप में पांच लाख रुपये लिये थे. इस राशि के खर्च का ब्योरा दिखाया था और आरोप मुक्त हुए थे.
नीतीश हमारे नेता, वो बोले तो बोलिए : सीएम
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि उन्हें हटाये जाने की कोई खबर नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि मुङो पता नहीं है कि कौन क्या कह रहा है. उन्होनें कहा कि हो सकता है आप लोग जानते होंगे. किसने कहा है? कहां कहा है? उनकी अपनी बात होगी. मांझी ने कहा कि सीएम बदलने को लेकर नीतीश कुमार ने कुछ कहा है, तो बोलिए. दूसरे किसी की बात नहीं कीजिए. नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और नेता रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूं और अपना काम कर रहा हूं. किसने क्या बयान दिया है, उसके बारे में कुछ नहीं कहना है और न ही उस पर मैं ध्यान देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें