पटना: बिहार के बेघर लोगों के लिए सरकार वेल मेंटेन ओपेन शेल्टर विथ किचन की व्यवस्था करने जा रही है. साथ ही रोजगार संबंधी कार्यो से जोड़ने के लिए अब उन्हें आवास मुहैया करायेगी. उन्हें मेन स्ट्रीम से जुड़ने व पुनर्वासित करने के लिए सरकार ने खास नीति तैयार की है.
इसके जरिये समाज के वैसे लोग, जो भीख मांगते हो, या कूड़ा बीनते हैं या फिर शहर में रोजगार करने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें सड़कों पर इधर-उधर रात बितानी पड़ रही है, की पहचान कर उन्हें शेल्टर की सुविधा दी जायेगी.
किया जा रहा एनजीओ का चयन : समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित सक्षम की ओर से राजधानी में दो जगहों रेलवे स्टेशन व गांधी मैदान में इसकी शुरुआत की जानी है. इसका संचालन एनजीओ द्वारा किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा सक्षम एनजीओ का चयन किया जा रहा है. 50 -50 बेड वाले दो अलग-अलग जगहों पर शेल्टर बनाये जायेंगे. एक में सिर्फ पुरुष व दूसरे शेल्टर में परिवार समेत लोगों को रहने की सुविधा दी जायेगी. सक्षम व्यक्ति से शेल्टर के लिए मामूली चार्ज लिया जायेगा. नहीं देने योग्य लोगों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी.
परामर्श दाता की होगी सुविधा : इसमें रहने आये लोगों को न केवल रहने खाने की व्यवस्था होगी, बल्कि उन्हें परामर्श दाता की सुविधा भी मिल सकेगी.
दूर दराज से आये भूले भटके लोगों की काउंसेलिंग भी की जायेगी. उम्र के अनुसार शॉर्ट कोर्स आदि कार्यक्रम से भी जोड़े जायेंगे. साथ ही नशा के आदी हो चुके लोगों को अलग से नशा विमुक्ति सेंटर पर भेज कर छुड़ाया जायेगा.
स्थायी पता का मिलेगा लाभ : शेल्टर के जरिये इसमें रहने वाले लोगों को स्थायी पता के रूप में पहचान मिल जायेगी. दिन में काम करने के बाद वह उसमें रात में रह सकेंगे. जहां उन्हें स्वच्छ पानी व बिजली की सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी.
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजधानी की दो जगहों में इसकी शुरुआत की जानी है. इसके बाद अन्य जिलों में इसे शुरू किया जायेगा. एनजीओ का चयन कर जल्द ही इसे शुरू कराया जायेगा.
अविनाश कुमार
राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, सक्षम