20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजीपुर झोपड़पट्टी में लगी आग,दस झोपड़ी खाक

– कदमकुआं थाना क्षेत्र की घटना, बेटे की शादी के लिए रखा गहना व कपड़ा भी जला – विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर हटायासंवाददाता,पटनाकदमकुआं थाने के काजीपुर झोपड़पट्टी में अचानक ही बुधवार को दिन में आग लग गयी. इस अगलगी में करीब दस झोपडि़यां जल कर खाक […]

– कदमकुआं थाना क्षेत्र की घटना, बेटे की शादी के लिए रखा गहना व कपड़ा भी जला – विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर हटायासंवाददाता,पटनाकदमकुआं थाने के काजीपुर झोपड़पट्टी में अचानक ही बुधवार को दिन में आग लग गयी. इस अगलगी में करीब दस झोपडि़यां जल कर खाक हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ी वहां पहुंची, लेकिन उन झोपडि़यों में रखे सामान को खाक होने से नहीं बचा पायी. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. दूसरी ओर घटना के बाद लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस की टीम पहुंची और पहले समझा कर हटाने का प्रयास किया. लेकिन, नहीं मानने पर आंशिक बल प्रयोग कर सड़क से हटा दिया. इसके कारण काजीपुर इलाके में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इस अगलगी में सतीश राम, मोहन राम, शकुंतला देवी, विजय डोम, लालपरी देवी समेत दस लोगों की झोपडि़यां व हजारों का सामान जल गया. लालपरी देवी के बेटा मिथुन की शादी मार्च में होनी थी. इसके लिए उन लोगों ने कपड़े व कुछ गहने बनवा रख थे. वह भी आग की भेंट चढ़ गया. खाना बनाने के दौरान आग लगने की संभावना : आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. लेकिन, जिस समय (12.30 मिनट) पर यह घटना हुई, वह समय खाना बनाने का होता है, जिसके कारण यह संभावना जतायी जा रही है कि खाना बनाने के दौरान ही आग लगी थी. गये थे काम पर : सभी झोपडि़यों के लगभग लोग काम पर गये हुए थे और उन झोपडि़यों में महिलाएं व बच्चे ही थे. आग लगने के बाद वे सभी बाहर की ओर भागे और उन्हें इतना समय भी नहीं मिला कि सामान को निकाल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें