Advertisement
वाहन की टक्कर से भिखारी की टांग टूटी, लोगों ने की तोड़फोड़
पटना : भट्टाचार्या रोड तिराहे पर रविवार की दोपहर चरपहिया वाहन ने सड़क पर बैठ कर भीख मांग रहे 85 साल के बुजुर्ग के पैर में टक्कर मार दी. इससे उसके पैर की हड्डी टूट गयी है. इस दौरान वहां पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही प्रमोद कुमार ने घायल बुजुर्ग को पीएमसीएच में भरती […]
पटना : भट्टाचार्या रोड तिराहे पर रविवार की दोपहर चरपहिया वाहन ने सड़क पर बैठ कर भीख मांग रहे 85 साल के बुजुर्ग के पैर में टक्कर मार दी. इससे उसके पैर की हड्डी टूट गयी है. इस दौरान वहां पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही प्रमोद कुमार ने घायल बुजुर्ग को पीएमसीएच में भरती कराया. वहीं वाहन छोड़ कर चालक व सभी सवार फरार हो गये.
घटना से आक्रोशित लोगों ने वाहन में तोड़-फोड़ की. करीब आधे घंटे तक हंगामा चलाता रहा. सूचना पाकर कोतवाली व गांधी मैदान पुलिस मौके पर पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ. सूचना पाकर सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे भी पहुंचे थे. एसपी ने कहा कि आरोपित चालक व गाड़ी में तोड़-फोड़ करनेवाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
लाल जी टोला निवासी मुखिया नाम का वृद्ध भट्टाचार्या रोड तिराहे पर भीख मांग कर पेट पालता है. दोपहर करीब डेढ़ बजे वह तिराहा पर मौजूद था. इस दौरान न्यू डाक बंगला की तरफ से आ रहा वाहन (बीएचआर-1 एजे-6452) ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसका एक पैर पहिये के नीचे आ गया. उधर चालक गाड़ी लेकर भागना चाहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने आगे घेराबंदी कर दी. गाड़ी में चार लोग सवार थे. लोगों का गुस्सा देख सभी वाहन से उतर कर फरार हो गये. लोगों ने ईंट-पत्थर से उक्त वाहन के शीशे तोड़ दिये और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement