15 फरवरी को गांधी मैदान में होगा सम्मेलनसंवाददाता, पटना15 फरवरी को गांधी मैदान में होनेवाले जदयू के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. पार्टी के नेता, पदाधिकारी, विधायक, मंत्री और संगठन मंत्री कार्यकर्ताओं से संपर्क साध रहे हैं. राज्य भर से अधिक-से-अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने का टास्क विधायकों और मंत्रियों को भी दिया गया है. सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले से आनेवाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को पहचानपत्र के साथ पटना भेजें. अधिकतर जिलों से कार्यकर्ताओं की टोली 14 फरवरी की रात ही पटना पहुंच जायेगी. पार्टी ने कार्यकर्ताओं के पटना पहुंचने और उनके वापस जाने तक प्रशासनिक प्रबंध संभालने की जिम्मेवारी पार्टी कार्यकर्ताओं को सौंपी है. प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी के लिए अभियान प्रभारी पूर्व विधायक सतीश कुमार जिलों का दौरा कर रहे हैं. पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में दिखे उत्साह को देखते हुए पटना में कार्यकर्ताओं का बूथ स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय हुआ.
BREAKING NEWS
बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जदयू ने झोंकी ताकत
15 फरवरी को गांधी मैदान में होगा सम्मेलनसंवाददाता, पटना15 फरवरी को गांधी मैदान में होनेवाले जदयू के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. पार्टी के नेता, पदाधिकारी, विधायक, मंत्री और संगठन मंत्री कार्यकर्ताओं से संपर्क साध रहे हैं. राज्य भर से अधिक-से-अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने का टास्क विधायकों और मंत्रियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement