12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुटनाटेक विदेश नीति पर चल रही केंद्र सरकार : नीतीश कुमार

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर जदयू नेता और जिला प्रकोष्ठों के नेताओं को दूसरे दिन भी ट्रेनिंग दी. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रशिक्षण कार्यक्रम पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोचने और प्रोत्साहित करने के लिए वैचारिक आधार देता है. इससे वैचारिक स्पष्टता में सुविधा होती है जो नेतृत्व क्षमता को मजबूत […]

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर जदयू नेता और जिला प्रकोष्ठों के नेताओं को दूसरे दिन भी ट्रेनिंग दी. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रशिक्षण कार्यक्रम पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोचने और प्रोत्साहित करने के लिए वैचारिक आधार देता है.

इससे वैचारिक स्पष्टता में सुविधा होती है जो नेतृत्व क्षमता को मजबूत करता है. नेतृत्व क्षमता का विकास जैसा विषय पार्टी के मुखर व मुद्दों को प्रकट करने की ताकत देता है. पार्टी के सिद्धांत,कार्यक्रम नीतियों से कार्यकर्ताओं को लैस किया जाना और जानकारी देना प्रशिक्षण कार्यक्रम का महत्वपूर्ण पक्ष है.

नीतीश कुमार ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्र पर कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार घुटना टेक विदेश नीति पर चल रही है. यह भी महत्वपूर्ण है कि उनके मित्र जिनकी मार्केटिंग लगातार की जा रही है उनके द्वारा संविधान के कर्तव्य के अनुपालन में दी गयी नसीहत गौर करने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की चर्चा करते हुए कहा कि अध्यादेश जारी होने के तार्किक आधार को केंद्र सरकार अब तक स्पष्ट नहीं कर सकी है. उन्होंने भाजपा की राजनीतिक कार्य संस्कृति की चर्चा करते हुए कहा कि वह झूठ, प्रचार के आडंबर और फरेब की बुनियाद पर है.जनता के जनादेश के आलोक में हमने सिद्ध किया है कि जो कहते हैं सिद्ध करते हैं.

जैसे कानून का राज, न्याय के साथ विकास, सबका सम्मान, जबकि भाजपा कालाधन, युवाओं को रोजगार, किसानों का विकास व बिहार के विकास के संबंध में लोकसभा चुनाव में किये गये वायदे को पूरा करने में असफल रही है. नीतीश कुमार से सभी नेताओं से कहा कि 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बूथ स्तरीय राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को लायें . प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से स्पष्ट होता है कि हमारे कार्यकर्ता ज्ञान का आकांक्षा, परिश्रम के पर्याय बन गये हैं, जो पार्टी के मूल संपत्ति के रूप में उभरे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें