संवाददाता,पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार कांग्रेस प्रभारी परेश धनानी ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को काला अध्यादेश बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी है. सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी. वह भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस के कारगिल चौक पर आयोजित महाधरना को संबोधित कर रहे थे. अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी बीर दविंदर सिंह सिंधु ने कहा कि जब तक यह अध्यादेश वापस नहीं लिया जायेगा तब तक युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि आजादी के पूर्व से ही अंग्रेजों द्वारा बनाये गये भूमि अधिग्रहण कानून को यूपीए सरकार ने किसान हित में नया कानून बनाया था. इसे पूंजीपतियों की हितैषी भाजपा सरकार द्वारा अध्यादेश के माध्यम से बदल दिया गया. महाधरना की अध्यक्षता प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार आशीष ने की. धरना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, रंजीत कुमार झा, कैलाश पाल, नवनीत शर्मा, मंजीत आनंद साहू, एखलाकुर रहमान सिद्दिकी, अब्दुल मालिक, तौकीर आलम, आशुतोष कुमार शर्मा, सत्येंद्र बहादुर, ललित कुमार व पवन यादव समेत कई युवा कांग्रेस नेता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
किसान विरोधी है भाजपा सरकार : परेश धनानी
संवाददाता,पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार कांग्रेस प्रभारी परेश धनानी ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को काला अध्यादेश बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी है. सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी. वह भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस के कारगिल चौक पर आयोजित महाधरना को संबोधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement