दीपक राज की डेढ़ साल पहले पोस्टल पार्क चांदमारी रोड के रहनेवाले देवेंद्र यादव की दूसरी पत्नी की बेटी से शादी हुई थी. दीपक की पत्नी को बच्चा होनेवाला था. एक माह पहले वह अपने मायके चांदमारी रोड आ गयी थी. इस बीच दीपक की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया. अपनी पत्नी व बच्चे का हाल जानने के लिए 24 जनवरी की सुबह दीपक ससुराल आया था.
ससुराल में कुछ विवाद हुआ और उसकी जहरीला पदार्थ खाने से हालत खराब हो गयी. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद दीपक का चाचा रविवार को पोस्टल पार्क पहुंचा. उसने आरोप लगाया है कि दीपक की सौतेली सास और साली ने खाने में जहरीला पदार्थ मिला कर खिला दिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी है. उन्होंने दोनों के खिलाफ कंकड़बाग थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.