पटना: मीठापुर से पटना जंकशन के लिए एक नया प्रवेश द्वार बनाया गया है. इससे रेलयात्रियों को सुविधा होगी. यहां यात्रियों को टिकट की सुविधा के साथ गाड़ी पार्क करने की भी सुविधा मिलेगी. चार बुकिंग काउंटर और रेलवे कार्यालय भी बनाये गये हैं.
लोको कॉलोनी ध्वस्त
यात्रियों की बढ़ती संख्या और पार्किग के लिए जगह की कमी को देखते हुए करबिगहिया स्थित रेलवे लोको कॉलोनी को ध्वस्त करके करबिगहिया साइड के सकरुलेटिंग एरिया को बढ़ाया गया है तथा मीठापुर ब्रिज के निकट से करबिगहिया साइड से स्टेशन आने-जाने के लिए द्वार बनाया गया है. इससे यात्रियों को पटना जंकशन के मुख्य द्वार से जंकशन में प्रवेश के लिए एक विकल्प उपलब्ध हो सकेगा.
पार्किग की समस्या से मिलेगी निजात
वर्तमान में पटना जंकशन और करबिगहिया पूर्वी क्षेत्र में गाड़ियों की पार्किग की सुविधा है. करबिगहिया पश्चिमी छोर में पार्किग एरिया बन जाने से काफी हद तक समस्या से निजात मिलेगी. यहां सात लेन में पार्किग की सुविधा होगी. एक लेन की लंबाई करीब 150 मीटर और चौड़ाई तीन मीटर है. ऑटो, रिक्शा और अन्य वाहनों को पार्क करने के लिए अलग-अलग लेन होगा.
पहले दिन 10000 जुर्माना
प्रभात खबर के पॉलीथिन मुक्त पटना के अभियान का असर सोमवार को दिखा. नगर निगम की ओर से 40 माइक्रॉन से कम मोटाई के पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगाये जाने के बाद प्रभात खबर ने शहर में जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. 22 जून से प्रभात खबर ने इस मुहिम की शुरुआत थी, जिसमें यह बताया गया था कि पॉलीथिन हमारे के लिए किस तरह से हानिकारक है. 27 जून को स्कूली बच्चों ने प्रभात खबर के बैनरतले कुर्जी में रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया. इसके बाद लगातार कई संस्थाओं व स्कूलों के साथ मिल कर प्रभात खबर इस अभियान का आगे बढ़ाया. नगर निगम की भी नींद टूटी और विशेष टीम बना कर अब इस पर रोक लगाने व जागरूकता संबंधित कार्रवाई शुरू की.