पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर स्थित एक मकान से चोरों ने सोने-चांदी के गहने सहित करीब चार लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी निवासी रविकांत चौहान के घर से चोरों ने करीब चार लाख मूल्य से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.
पुलिस को दी सूचना में बताया गया है कि चोरों ने सोने की चार चेन, दो नेकलेस सेट, एक कानबाली, चार अंगूठी, बाहर बेसर,चांदी का एक दर्जन से अधिक पायल, चार घड़ी व 35 हजार रुपये नगद चोरी कर ली है. थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. इधर खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छहरट्टा गली निवासी रत्नेश कुमार के घर से भी चोरो ने आलमारी तोड़ छ हजार रुपये गायब कर दिया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
केमिकल का कर रहे स्प्रे
घर में घुसने से पूर्व चोर एक खास तरह का केमिकल स्प्रे कर रहे हैं, जिससे घर के लोगों की नींद गहरी हो जाती हैं.चोरी के इस नये फंडे को पुलिस स्वीकार नहीं करती है, लेकिन लोगों के बीच यह चर्चा खास तौर पर है कि चोर स्प्रे का उपयोग कर रहे है.