19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीत-गुंजन में गूंजी लय और ताल

लाइफ रिपोर्टर @ पटना सरस्वती पूजा के अवसर पर भारतीय नृत्य कला मंदिर स्थित शास्त्रीय गायन विभाग के छात्र-छात्राओं के संगीतिक समूह श्रुति मंडल की ओर से ‘ गीत-गुंजन ‘ कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की छात्राओं द्वारा शास्त्रीय गायन गणेश एव सरस्वती वंदना से हुआ. श्रुति- मंडल का यह […]

लाइफ रिपोर्टर @ पटना सरस्वती पूजा के अवसर पर भारतीय नृत्य कला मंदिर स्थित शास्त्रीय गायन विभाग के छात्र-छात्राओं के संगीतिक समूह श्रुति मंडल की ओर से ‘ गीत-गुंजन ‘ कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की छात्राओं द्वारा शास्त्रीय गायन गणेश एव सरस्वती वंदना से हुआ. श्रुति- मंडल का यह कार्यक्रम शहर में होनेवाले विभिन्न सांगीतिक कार्यक्रमों से अलग रहा. इसकी विशेषता थी, संगीत के साथ साहित्य की तीन विधाओं यथा कविता, कहानी तथा नाट्य का समावेश किया गया था. कार्यक्रम के दौरान सोमवार को सोमा चक्रवर्ती ने एकल नाटक प्रस्तुत किया. इसके अंतर्गत बिहार की वरिष्ठ कथक नृत्यांगना डॉ रामदास ने सरस्वती पूजा के दिन महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के जन्मदिवस होने की चर्चा करते हुए, उनके द्वारा रचित ‘राम की शक्ति पूजा’ का नृत्यात्मक पाठ किया. विधा की प्रस्तुति हेतु बिहार की वरिष्ठ एव चर्चित कथाकार डॉ उषाकिरण खान को आमंत्रित किया गया. जेडी वीमेंस की डॉ अमृता ने गीत की प्रस्तुत की. श्रोताओं ने सभी कलाकारों को प्रदर्शन को खूब सराहा. सभी ने पूरे भाव में कविता और कहानी सुनी. तालियों से हॉल गूंज रहा था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक के डी प्रौज्जवल उपस्थित थे. शास्त्रीय गायन विभाग के छात्र-छात्राओं में सुश्री अंजू, आरती, प्रज्ञा, कुशाग्र, रोहित, राहुल, कुंदन, सावन, रंजीत, विक्की, आलोक आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी. गायन में तबला पर संगत संतोष कुमार, बांसुरी पर समीर कुमार और पखावज पर मगवान बेहरा ने जुगलबंदी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें