पटना: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर में आंबेडकर छात्रावास के तीन छात्रों की सैदपुर छात्रावास के छात्रों द्वारा पिटाई के बाद रविवार की देर रात काफी देर हंगामा होता रहा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, छात्रों की पुलिस के प्रति भी नाराजगी थी. छात्रों का कहना था कि हमेशा उन पर हमला किया जाता है, लेकिन पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती है. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि इलाके में ठीक ढंग से गश्ती नहीं की जाती है, जिसके कारण यह घटनाएं घटती हैं. बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या है मामला
आंबेडकर छात्रावास के छात्र सोनू, दिनेश व शैलेंद्र अपने घर सासाराम जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे. इसी बीच उनके साथ कुछ युवकों ने मारपीट की. तीनों छात्र वापस अपने छात्रावास लौटे और घटना की जानकारी अपने साथियों को दी. इसके बाद काफी संख्या में छात्र एकजुट हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का कहना था कि सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने उन पर हमला किया था. यह हंगामा देर रात तक जारी रहा. अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.
पहले भी हो चुकी है मारपीट
बिजली-पानी की समस्या को लेकर पहले भी सैदपुर व आंबेडकर छात्रावास के छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं.