12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारी के बचे मात्र चार दिन

पाटलिपुत्र मैदान, पटना में त्रिवेणी ग्रामोद्योग उत्थान समिति एवं कस्तुरबा महिला विकास कल्याण समिति द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में पहली बार देश-विदेश् के विभिन्न कन्ज्युमर आइटमों के साथ दूरदराज के गरीब स्वदेश्ी हस्तशिल्पियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित एवं बिक्री करने का मौका दिया गया है. इस बार मेला […]

पाटलिपुत्र मैदान, पटना में त्रिवेणी ग्रामोद्योग उत्थान समिति एवं कस्तुरबा महिला विकास कल्याण समिति द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में पहली बार देश-विदेश् के विभिन्न कन्ज्युमर आइटमों के साथ दूरदराज के गरीब स्वदेश्ी हस्तशिल्पियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित एवं बिक्री करने का मौका दिया गया है. इस बार मेला में आगंतुकों के लिए गाडि़यों के फ्री पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. मेले की खासियत पाकिस्तान के स्टॉल से जरीदार, प्रिंटेड शिफॉन साडि़यों की मांग बहुत है, जिन्हें केवल इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर से खरीदा जा सकता है. मेले में खरीदारी के साथ मनोरंजन का भी भरपूर प्रबंध है. आप भारतीय सुस्वाद, फूड स्टॉल पर शुद्ध घी की लिट्टी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, एग-रॉल एवं फेमस अफगानी रोल का मजा ले सकते हैं. मेला खास खास आकर्षण बॉस की साडि़यां, उत्तराखंज के खादी एवं गर्म कपड़ों की मोदी मंडी, लेडीज ओवरकोट है. पटना की महिला उद्यमी सुजाता के स्टॉल में हाथ से बुनी डिजायनर स्वेटर, साथ ही प्रियंका मेनन के स्टॉल पर इको फ्रैंडली एक से बढ़ कर एक जूट की बनी थैलियां, जो रोजमर्रा एवं खास अवसरों पर उपयोग में लायी जा सकती है. कन्ज्युमर गुड्स के स्टॉल से टीवी, रोटी मेकर, जूसर, तंदूर, मेटल की डिजायनर घडि़यां तरह-तरह के लुभावने ऑफर के साथ प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. सहारनपुर की फर्नीचर 2000 से 1.5 लाख तक उपलब्ध है. उत्तराखंड की मोदी बंडी एवं फुल ओवरकोट सिल्क एंड ड्रेस मटेरियल भी खरीदी जा सकती है. यह मेला 11 बजे सुबह से 9 बजे रात तक खुला रहता है. यह 26 जनवरी तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें