मुगिला कांड का आरोपित राजू खां गिरफ्तारपालीगंज . 13 दिसंबर की रात खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के भैंसासुर आहर के पास मछली मार रहे चार लोगों की हत्या के मामले में फरार चल रहे राजू खां कोपटना पुलिस की की विशेष टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि 13 दिसंबर को मुंगिला गांव के चार मजदूरों मनोज बिंद, उदय बिंद, राम प्रवेश बिंद व जनार्दन बिंद भैंसासुर आहर में मछली मार रहे थे कि अचानक अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर चारों की हत्या कर दी थी. इस घटना के वक्त साथ रहे मजदूर रजनी बिंद को भी गोली लगी थी व उसके साथ रहे अनिल ने किसी तरह अपनी जान बचायी थी. अनिल के बयान पर राजू खां, जुम्मन खां, सुभाष शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, कामदेव पासवान, नागमणि पासवान और मुकेश सिंह नामजद को बनाया गया था. अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही थी. गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने 17 दिसंबर को नामजदों के घरों इश्तेहार साटा व 18 दिसंबर को कुर्की -जब्ती की थी. बताया जाता है कि राजू खां पूर्व में इमामगंज व इसके आसपास इलाके में सबसे पहले माओवादी संगठन एमसीसी को लाया . संगठन के आड़ में कई गलत कार्य करता रहा है . जब पीडब्ल्यूजी (पार्टी यूनिटी) व एमसीसी का विलय हुआ , तो संगठन से उसे निकाल दिया गया. तब से वह अपना निजी आपराधिक संगठन चलाता था. अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद व पटना जिलों में उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि, स्थानीय पुलिस गिरफ्तारी की बात पर खुल कर बोलने से कतरा रही है.
BREAKING NEWS
पालीगंज की खबर / पेज 7
मुगिला कांड का आरोपित राजू खां गिरफ्तारपालीगंज . 13 दिसंबर की रात खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के भैंसासुर आहर के पास मछली मार रहे चार लोगों की हत्या के मामले में फरार चल रहे राजू खां कोपटना पुलिस की की विशेष टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि 13 दिसंबर को मुंगिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement