13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तख्तापलट के डर से मुंबई भागे मांझी भाजपा में आते हैं, तो स्वागत : मोदी

सहरसा. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है. तख्तापलट की डर से साधु यादव के यहां दही-चूड़ा खाकर मांझी मुंबई चले गये. यहां नीतीश कुमार की शह पर जदयू के प्रवक्ता मुख्यमंत्री व […]

सहरसा. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है. तख्तापलट की डर से साधु यादव के यहां दही-चूड़ा खाकर मांझी मुंबई चले गये. यहां नीतीश कुमार की शह पर जदयू के प्रवक्ता मुख्यमंत्री व मंत्रियों के खिलाफ बयान दे रहे हैं. दरअसल, नीतीश दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और मांझी पद छोड़ना नहीं चाहते हैं. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि अगर मांझी भी भाजपा में आते हैं, तो उनका स्वागत है.
स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में श्री मोदी ने कहा, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, जब कोई दल अपने ही मुख्यमंत्री व मंत्रियों के खिलाफ बयान देने में लगा है. मांझी को तो पता है कि 24 नवंबर को मेरा जाना तय है, इसलिए वह कुछ भी किये जा रहे हैं. उन्हें पता है कि उनको किसी भी चीज का हिसाब नहीं देना है. वह अपने दिन गिनने में लगे हैं. जब कोई ऐसा करने लगे, तो वह काम नहीं कर सकता. मांझी के भाजपा में आने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा का दरवाजा सबके लिए खुला है. अब तो फोन के जरिये भाजपा का सदस्य बना जा सकता है. अगर मांझी भी भाजपा में आते हैं तो उनका स्वागत है.
श्री मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज टू की शुरुआत हो चुकी है. अपराध बढ़ते जा रहे हैं. गिरफ्तारी नहीं हो रही है. यदि हो भी रही है, तो निदरेष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. स्पीडी ट्रायल बंद कर दिया गया है. इससे लोगों के मन में दहशत पैदा हो गया है. कोई बिहार में निवेश नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश में हिम्मत है, तो विधानसभा भंग कर चुनाव कराएं, नहीं तो बिहार को सात महीने और यह भुगतना पड़ेगा. इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, पूर्व पार्षद कामेश्वर चौपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह, पूर्व विधायक संजीव झा, किशोर कुमार मुन्ना, सुरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें