राष्ट्रपति ने कहा, सपने साकार करने के लिए करें मेहनतदेशभर के आइआइटी, एनआइटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी से रूबरू हुए राष्ट्रपतिलाइफ रिपोर्टर @ पटनाअपने सपने को पूरा करने से पहले एक बार नहीं, दो बार सोचें और फिर कमर कस ले. तब तक नहीं रूकें जब तक आपकी मंजिल आपको नहीं मिल जाती है. यह बात राष्ट्रपति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कही. देश भर के आइआइटी, एनआइटी के साथ अन्य प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, फैकल्टी, रजिस्ट्रार, वीसी और डायरेक्टर से जुड़ते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि समय का महत्व समझना जरूरी है. उन्होंने कहा कि रिसर्च और डेवलपमेंट पर जोर डालने की जरूरत है. आप मेहनत करें, सरकार पूरा साथ देगी.ऊर्जा से भरपूर रहा संबोधनराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संबोधन ऊर्जा से भरा रहा. इससे पहले कांफ्रेंस की शुरुआत नेशनल एंथम से हुआ. जिसके बाद अपना संबोधन देते हुए उन्होंने हायर एजुकेशन पर कहा कि स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने की जरूरत है. कांफ्रेंस के जरिये सीधे जुड़ने की बात पर राष्ट्रपति का कहना था कि यह लास्ट इयर का डिसीजन है. साल में दो बार कांफ्रेंस से जुड़ने की पहल होगी. एक साल की शुरू में और दूसरा सेमेस्टर की शुरुआत में. स्टडी में उन्होंने रिसर्च और डेवलपमेंट पर जोर दिया. स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी काम में सफलता के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. इसलिए स्टूडेंट्स खूब मेहनत करें. कांफ्रेंस के दौरान एनआइटी डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक डे, रजिस्ट्रार केके तिवारी के साथ सभी विभागों के एचओडी, फैकल्टी और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करें
राष्ट्रपति ने कहा, सपने साकार करने के लिए करें मेहनतदेशभर के आइआइटी, एनआइटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी से रूबरू हुए राष्ट्रपतिलाइफ रिपोर्टर @ पटनाअपने सपने को पूरा करने से पहले एक बार नहीं, दो बार सोचें और फिर कमर कस ले. तब तक नहीं रूकें जब तक आपकी मंजिल आपको नहीं मिल जाती है. यह बात राष्ट्रपति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement