पटना. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद व चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद के दर्जनों उम्मीदवार हैं. इसी कारण भाजपा में छटपटाहट मची हुई है. आपसी होड़ के कारण विधानसभा क्षेत्रों की संख्या का भी गणना ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. भाजपा ने अपना मिशन 185 निर्धारित किया है, तो किस गणना के आधार पर पूर्व मंत्री पे्रम कुमार राजद व जदयू को 90 सीटें मिलने की बात कर रहे हैं. भाजपा नेता न तो महादलित समुदाय का हित चाहते हैं और न ही अतिपिछड़ा वर्ग का. ये सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इन वर्गों से आनेवाले महापुरुषों के नामों का इस्तेमाल करना चाहते हैं. उधर, राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के साथ डंडीमारी कर रही है. पेट्रोलियम मंत्री को बताना चाहिए कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की किमत 110 डॉलर प्रति बैरल थी, उस समय पेट्रोल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर थी. जब कीमत 25 डॉलर प्रति बैरल रह गयी है, तो किस हिसाब से पेट्रोल की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर है. प्रदेश महासचिव मनोनीत पटना. राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने मो शमशेर अली को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है. यह जानकारी राजद के प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. उनके मनोनयन पर पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, प्रदेश महासचिव सत्येंद्र पासवान, डॉ आजाद कुमार पासवान, विजय कुमार सिन्हा आदि ने बधाई दी है.
भाजपा में मुख्यमंत्री के दर्जनों उम्मीदवार : राजद
पटना. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद व चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद के दर्जनों उम्मीदवार हैं. इसी कारण भाजपा में छटपटाहट मची हुई है. आपसी होड़ के कारण विधानसभा क्षेत्रों की संख्या का भी गणना ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. भाजपा ने अपना मिशन 185 निर्धारित किया है, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement