राम कथा के पहले दिन कलश शोभायात्रा / फोटोनौ दिनों तक चलेगा राम कथा ज्ञान यज्ञ समारोहमोकामा . बरहपुर क्रीड़ा में नौ दिवसीय रामकथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का नेतृत्व संत सुश्री सुप्रिया जी महाराज और श्री अमृत आनंद जी महाराज कर रहे थे. कलश शोभायात्रा में सिर पर कलश और नारियल लिये 111 कन्याएं चल रही थीं. नौ दिवसीय भव्य श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया है. पंचायत समिति सदस्य बिट्टू कुमार और गुंजन कुमार ने बताया कि शिवनार महादेव स्थान घाट से कलश यात्रा निकाली गयी. राम कथा के आचार्य त्रिलोकी कुमार ने बताया कि कथा में संपूर्ण रामायण और भगवान राम के जीवन चरित्र का बखान किया जायेगा. प्रधान कलश लिये छोटी, नमिता, खुशबू, निशा और स्वीटी आगे चल रही थीं. मौके पर दीपक मंडल, कुक्की, शिव, हिमांशु आदि मौजूद थे. सदस्यता अभियान को लेकर बैठकमोकामा . भाजयुमो द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता राकेश कुमार ने की. संचालन रोशन भारद्वाज ने किया. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक मनोज साहु और अविरल शाश्वत मौजूद थे. बाढ़ जिला के सदस्यता प्रभारी के तौर पर राकेश कुमार चुने गये . मौके पर जिलाध्यक्ष शशि शंकर शर्मा, शैलेंद्र, सूरज पासवन, चंदन, रवि मिश्रा, टुन्नी, विनोद सहित आदि मौजूद थे.
मोकामा की खबर / पेज 6
राम कथा के पहले दिन कलश शोभायात्रा / फोटोनौ दिनों तक चलेगा राम कथा ज्ञान यज्ञ समारोहमोकामा . बरहपुर क्रीड़ा में नौ दिवसीय रामकथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का नेतृत्व संत सुश्री सुप्रिया जी महाराज और श्री अमृत आनंद जी महाराज कर रहे थे. कलश शोभायात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement