संवाददाता, पटनागुरुवार की सुबह घना कोहरा छाये रहने से कड़ाके की ठंड महसूस हो रही थी. आलम यह था कि धूप निकलने की संभावना नहीं दिख रही थी. लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, कोहरा खत्म होता गया. 11 बजे धूप निकल गयी और इसका असर शाम तक रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले चार-पांच दिनों तक सुबह में कोहरा छाया रहेगा, लेकिन दिन में धूप निकलेगी. इससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. धूप निकलने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि भी दर्ज की गयी. गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक राम कुमार गिरि ने बताया कि सुबह में कोहरा छाया रहेगा और दोपहर में धूप निकलेगी. इसके साथ ही पछुआ हवा भी चलेगी, जिसकी रफ्तार चार-पांच किमी प्रति घंटा रहेगी. यह स्थिति अगले चार-पांच दिनों तक बनी रहेगी. दो बजे पटना उतरा पहला विमानपटना. मौसम खराब होने से गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान दोपहर दो बजे उतरा. गो एयर का दिल्ली-पटना विमान जी 8143 रद्द रहा. दिल्ली से विमान नहीं आने के कारण पटना से भी जानावाला यह विमान (जी 8-144) रद्द रहा. वहीं एयर इंडिया का दिल्ली-पटना विमान एआइ 409 दो घंटे विलंब से पटना पहुंचा. इसी तरह जेट एयरवेज का दिल्ली-पटना विमान 9 डब्ल्यू 727 दोपहर 2.05 बजे पहुंचा. विमान के पटना आने का निर्धारित समय 12.55 बजे है. वहीं एआइ 415 भी 51 मिनट लेट आया. विलंब से आने के कारण पटना से भी इस विमान ने लेट से उड़ान भरी.
BREAKING NEWS
सुबह में कोहरा, दिन में धूप-सं
संवाददाता, पटनागुरुवार की सुबह घना कोहरा छाये रहने से कड़ाके की ठंड महसूस हो रही थी. आलम यह था कि धूप निकलने की संभावना नहीं दिख रही थी. लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, कोहरा खत्म होता गया. 11 बजे धूप निकल गयी और इसका असर शाम तक रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले चार-पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement