Advertisement
पटना जिले में बने दो लाख नये मतदाता
पटना: पटना जिले में नये मतदाताओं की संख्या में दो लाख का इजाफा हुआ है. एक नवंबर से 30 नवंबर तक चले विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 2 लाख 16 हजार 649 लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. 6465 आवेदन रिजेक्ट किया गया और अंतिम तौर पर 2,10,184 मतदाताओं […]
पटना: पटना जिले में नये मतदाताओं की संख्या में दो लाख का इजाफा हुआ है. एक नवंबर से 30 नवंबर तक चले विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 2 लाख 16 हजार 649 लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. 6465 आवेदन रिजेक्ट किया गया और अंतिम तौर पर 2,10,184 मतदाताओं के नाम दर्ज किये गये. गुरुवार को निर्वाचन विभाग की अंतिम सूची प्रकाशित होगी.
निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार पटना जिले में पुनरीक्षण अभियान में लोगों का काफी बेहतर रुझान दिखा. इस बार मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम भी हटाया गया है. लगभग 30 हजार नाम विलोपित किये गये और शुद्धिकरण के लिए भी 40 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया था. सूची स्थानांतरण के लिए भी 5226 लोगों का आवेदन मिला. इनमें चार हजार आवेदन सही पाये गये.
कुम्हरार में सबसे अधिक, बाढ़ में सबसे कम : पटना जिले में सबसे ज्यादा वोटर कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से हैं. कुम्हरार में 26 हजार से ज्यादा आवेदन मिले,जिनमें 25 हजार से ज्यादा आवेदन को अंतिम तौर पर शामिल किया गया है. दूसरे नंबर पर दीघा विधानसभा क्षेत्र है जहां 24 हजार से ज्यादा नये वोटर शामिल हुए. तीसरे नंबर पर फुलवारी विधानसभा क्षेत्र हैं जहां लगभग 17 हजार नए वोटर बने. सबसे कम नये वोटर बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में बने. बाढ़ में 9451 आवेदन मिले,जिनमें 9296 वोटर को सूची में शामिल किया गया है. सबसे ज्यादा 3712 वोटरों के नाम फतुहा विधानसभा से हटाये गये हैं. दूसरे नंबर पर बख्तियारपुर है जहां 3413 वोटर के नाम हटाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement