11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूम धाम से मनी नृत्यगुरू की जयंती

चार संस्थानों ने एक साथ मनायी जयंती’कला-उत्सव’ के जरिये किया गुरु को यादलाइफ रिपोर्टर @ पटनाकला जगत के ख्यातिप्राप्त और फेमस नृत्य गुरु गौतम घोष की 61वीं जयंती काफी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कालिदास रंगालय में भरत भारती, प्रांगण, त्रिवेणी कला केंद्र और बिहार आर्ट थियेटर के संयुक्त तत्वाधान में इस मौके पर ‘कला […]

चार संस्थानों ने एक साथ मनायी जयंती’कला-उत्सव’ के जरिये किया गुरु को यादलाइफ रिपोर्टर @ पटनाकला जगत के ख्यातिप्राप्त और फेमस नृत्य गुरु गौतम घोष की 61वीं जयंती काफी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कालिदास रंगालय में भरत भारती, प्रांगण, त्रिवेणी कला केंद्र और बिहार आर्ट थियेटर के संयुक्त तत्वाधान में इस मौके पर ‘कला उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्व.गौतम घोष की पत्नी और भरत भारती संस्थान की सचिव इतू घोष ने अपने सभी छात्र-छात्राओं, प्रशिक्षकों और अन्य कलाकारों के साथ मिल कर उनको याद किया और उनके दिखाए गये रास्तों पर अग्रसर होने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि स्व. घोष की का पूरा जीवन कला और कलाकारों के लिए समर्पित था. उन्होंने पूरी जिंदगी कला को नयी पहचान दिलाने के लिए काम किया. ज्ञात हो कि अपनी कला के दम पर बिहार सरकार के कई सांस्कृतिक आयोजनों में लोगों का दिल जीतने वाले गौतम घोष की 2012 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी.बॉक्स मैटरकलाकारों ने दी संगीतमयी प्रस्तुतिइस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति देकर वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया. भगवती वंदना में भरत भारती की तरफ से मिताली घोष, शिल्पा कुमारी, तान्या कुमारी की प्रस्तुति शानदार रही वहीं प्रांगण की तरफ से’इती सी हंसी इती सी खुशी’ में आस्था आनंद, मोनाली दास, श्रेया बसाक, रिया चक्रवर्ती के साथ 12 अन्य कलाकारों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. त्रिवेणी कला केंद्र कलाकारों ने कथक डांस और भरत भारती के सदस्यों डांस प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में यशश्री मिश्रा के भजन और प्रांगण की तरफ से झूमर को भी लोगों ने खूब सराहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें