जन वितरण प्रणाली विक्रेता का लाइसेंस रद्दमसौढ़ी . पुनपुन प्रखंड की पारथू पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता उपेंद्र सिंह की अनुज्ञप्ति वितरण में अनियमितता व उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में एसडीओ ने रद्द कर दी है. एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि उपेंद्र सिंह के खिलाफ उपभोक्ताओं ने वितरण में अनियमितता व दुर्व्यवहार की शिकायत की थी. इसकी जांच कराने के बाद शिकायत सही पायी गयी. इसके अलावे पिछले माह खाद्यान्न दिवस के मौके पर भी उसकी दुकान बंद पायी गयी थी. साथ ही पिछले माह 20 दिसंबर को पुनपुन प्रखंड के मखदुमपुर हाइस्कूल में आयोजित महाजनता दरबार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने भी विक्रेता के वितरण व्यवस्था पर अपनी नाराजगी जतायी थी. एसडीओ ने मांगी रिपोर्ट मसौढ़ी . एसडीओ ने अनुमंडल के सभी थानों से अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों की रिपोर्ट तलब की है. इस बाबत एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से एससी व एसटी से संबंधित दर्ज मामलों हत्या व दुर्व्यवहार समेत अन्य मामलों की रिपोर्ट की मांग की है ताकि एससी/एसटी निवारण अधिनियम के तहत प्रदत्त राशि पीडि़त पक्ष को दिलायी जा सके. कोर्ट बहिष्कार को लेकर एसडीओ व अधिवक्ताओं की बैठकमसौढ़ी . अभिलेखों में फाइनल बहस सुन लिये जाने के बावजूद आदेश निर्गत होने में किये जानेवाले बेवजह विलंब से आहत अधिवक्ताओं द्वारा बीते पांच दिनों से जारी अनुमंडल दंडाधिकारी व कार्यपालक दंडाधिकारी के न्यायालय के बहिष्कार को लेकर मंगलवार को एसडीओ सीपी सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. इस बाबत उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं को उनकी शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने अपना बहिष्कार खत्म करने की बात कही.
मसौढ़ी की खबर / पेज 6
जन वितरण प्रणाली विक्रेता का लाइसेंस रद्दमसौढ़ी . पुनपुन प्रखंड की पारथू पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता उपेंद्र सिंह की अनुज्ञप्ति वितरण में अनियमितता व उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में एसडीओ ने रद्द कर दी है. एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि उपेंद्र सिंह के खिलाफ उपभोक्ताओं ने वितरण में अनियमितता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement