संवाददाता,पटनालोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डा के विकल्प की तलाश जारी है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तैयार कराये गये नये मास्टर प्लान में एक दूसरे एयरपोर्ट का विकल्प दिया जा रहा है. अभी तक एक एयरपोर्ट के लिए मास्टर प्लान में स्थान चिह्नित किया गया था. अब दूसरे हवाइ अड्डा के स्थल का चयन भी कर लिया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पूर्व में पुनपुन के पास स्टेट हाइवे के करीब एक नये हवाइ अड्डा का प्रस्ताव दिया गया था. इसको लेकर जनता से प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर और नये हवाइ अड्डा के निर्माण के लिए भारत सरकार को दूसरा विकल्प भी बिहटा में दिया जा रहा है. अब मास्टर प्लान में बिहटा को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है. मास्टर प्लान में पुनपुन के पास डुमरी गांव के पास हवाइ अड्डे का प्रस्ताव है. इस प्रस्तावित हवाइ अड्डा के दक्षिण में सिकंदरपुर, बकरपुर व बैसा गांव है जबकि इसके उत्तर में अलावलपुर, मैनोरा व मिल्की गांव है. पूरब में इकौना व निमा गांव है जबकि पश्चिम में वाजिदपुर गांव है. इसका कुल क्षेत्रफल 1.10 वर्ग किलोमीटर निर्धारित किया गया है. बिहटा में भी नये प्रस्तावित हवाइ अड्डा का नाम जोड़ा जायेगा.
बिहटा में वैकल्पिक एयरपोर्ट को जोड़ने की सिफारिश
संवाददाता,पटनालोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डा के विकल्प की तलाश जारी है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तैयार कराये गये नये मास्टर प्लान में एक दूसरे एयरपोर्ट का विकल्प दिया जा रहा है. अभी तक एक एयरपोर्ट के लिए मास्टर प्लान में स्थान चिह्नित किया गया था. अब दूसरे हवाइ अड्डा के स्थल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement