Advertisement
छात्र ने दुष्कर्म से रोका, तो शिक्षक ने बेहोश होने तक डंडे से पीटा
हॉस्टल में बंधक बना कर छात्र को किया प्रताड़ित मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के पभेड़ी मोड़ स्थित आवासीय नेशनल पब्लिक स्कूल के छठी कक्षा के छात्र के साथ स्कूल के छात्रावास में ही प्राचार्य पुत्र व शिक्षक ने आप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया. जब छात्र ने विरोध किया, तो शिक्षक ने उसकी इतनी पिटाई […]
हॉस्टल में बंधक बना कर छात्र को किया प्रताड़ित
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के पभेड़ी मोड़ स्थित आवासीय नेशनल पब्लिक स्कूल के छठी कक्षा के छात्र के साथ स्कूल के छात्रावास में ही प्राचार्य पुत्र व शिक्षक ने आप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया. जब छात्र ने विरोध किया, तो शिक्षक ने उसकी इतनी पिटाई की कि वह बेहोश हो गया. दहशत में छात्र घटना के पांच दिन तक मुंह नहीं खोल सका. फिर काफी प्रयास के बाद गुरुवार को छात्र ने अपने घरवालों को आपबीती सुनायी. इसके बाद शुक्रवार को उसके पिता ने प्राचार्य के पुत्र व शिक्षक धनंजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
जानकारी के मुताबिक, धनरूआ थाने के छितरौली गांव के मनोरंजन कुमार का 12 वर्षीय पुत्र नेशनल पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है और वह स्कूल के छात्रावास में ही रहता है. आरोप है कि बीते तीन जनवरी की देर रात स्कूल के प्राचार्य नरेश प्रसाद का पुत्र व स्कूल का शिक्षक धनंजय कुमार उक्त छात्र को पढ़ाने के बहाने छात्रावास के तीसरे तल्ले पर ले गया और गलत नीयत से उसे अर्धनग्न कर दिया. शिक्षक ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया. जब छात्र ने इसका विरोध किया, तो शिक्षक ने उसके दोनों हाथ व मुंह मफलर से बांध दिया और साथ ही दोनों पैरों के अंगूठे को नारियल की रस्सी से बांध कर गरदन में टांग कर कस दिया.
इसके बाद उसकी डंडे से जम कर पिटाई की और उसे तब तक पिटता रहा, जब तक वह बेहोश न हो गया. चार जनवरी को तड़के जब पीड़ित छात्र को थोड़ा होश आया, तो उसने खुद को छात्रावास के निचले तल्ले पर अपने सहपाठियों के बीच पाया. बाद में उसका छात्रावास में ही इलाज कराया गया.
पीड़ित छात्र के आपबीती सुनाये जाने के बाद परिजनों ने शुक्रवार को प्राचार्य के पुत्र व शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. हरकत में आयी पुलिस ने छात्रावास में जाकर छानबीन की. इस बाबत पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलवक्त प्राचार्य व उसका बेटा शिक्षक फरार बताये जाते हैं.
प्राचार्य व प्राचार्य पुत्र शिक्षक से नहीं हो पाया संपर्क
इस संबंध में जब प्राचार्य नरेश प्रसाद व धनंजय कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया , तो संपर्क नहीं हो सका. वे न तो स्कूल में मिल सके और न ही उनके मोबाइल पर उनसे संपर्क हो सका . बताया जाता है कि थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वे फरार हो गये. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. इधर, स्कूल में मौजूद प्राचार्य की दो पुत्रियों सह शिक्षिकाओं ने आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त छात्र एक अन्य छात्र के साथ गलत काम कर रहा था. इसी बीच शिक्षक धनंजय कुमार वहां पहुंच गये और उसकी हल्की-सी पिटाई की गयी. इसी दौरान दीपक सीढ़ी से गिर पड़ा.
दहशत इतना कि पांच दिनों तक छात्र ने नहीं खोला मुंह
प्राचार्य ने छात्र के छात्रावास की सीढ़ी से गिरने की बात कह कर उसके घरवालों को सूचना दी. जब परिजन छात्रावास पहुंचे , तो उसे पानी चढ़ाया जा रहा था. होश आने के बाद भी वह इतना दहशत में था कि पांच दिनों तक उसने परिजनों को कुछ भी नहीं बताया.
बाद में उसके सहपाठियों ने परिजनों को सच्चई बतायी. जब परिजन उससे पूछताछ करने लगे, तो वह फूट-फूट कर रोने लगा और गुरुवार को आपबीती सुनायी. उसके मुताबिक पहले तो शिक्षक ने एक मोटे डंडे से पिटाई की व जब वह डंडा टूट गया , तो दूसरे डंडे से उसकी पिटाई की, जिससे बेहोश हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement