– कदमकुआं पुलिस ने स्कूल पहुंच की जांच, छात्रों व प्राचार्या से पूछताछ – बेंच टूटने पर चार छात्रों को सजा देने का मामला संवाददाता, पटना पीरमुहानी में स्थित देवी दयाल उच्च विद्यालय की प्राचार्या रूबी सिंह द्वारा आठवीं कक्षा के चार छात्रों के सिर का बाल काटने की घटना को लेकर शुक्रवार को दो छात्र सिद्धार्थ पांडेय व शुभम स्कूल नहीं गये. वे डरे-सहमे थे और उनके परिजनों ने भी किसी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं समझा. सिद्धार्थ के पिता अखिलेश पांडेय ने बताया कि उन्होंने प्राचार्या के खिलाफ कदमकुआं थाने में आवेदन दिया है. इसके कारण किसी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं समझा. सिटी एसपी मध्य शिवदीप वामन लांडे ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. इधर शुक्रवार को कदमकुआं पुलिस मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंची. आठवीं कक्षा के अन्य छात्रों से घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने प्राचार्या से भी जानकारी ली. क्या है मामलासिद्धार्थ पांडेय के पिता अधिवक्ता अखिलेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को लिखित जानकारी में कहा था कि उनके बेटे सिद्धार्थ और उसके तीन अन्य साथी शुभम, गुलशन व एक अन्य अपने क्लास में बेंच पर बैठे थे. इसी बीच बेंच का एक पाया टूट गया. इसकी जानकारी मिलने पर स्कूल की प्राचार्या रूबी सिंह पहुंची और सभी बच्चों के सामने सिद्धार्थ को कुत्ते का बच्चा बोला और टोपी उतारने को कहा गया. इसके बाद उनके बेटे के बाल को कैंची से जहां-तहां से काट दिया गया और उसे मारा-पीटा गया. अन्य तीनों छात्रों के साथ भी ऐसी ही हरकतें की गयीं.
बाल काटने की घटना के बाद डरे सहमे दो छात्र नहीं गये स्कूल
– कदमकुआं पुलिस ने स्कूल पहुंच की जांच, छात्रों व प्राचार्या से पूछताछ – बेंच टूटने पर चार छात्रों को सजा देने का मामला संवाददाता, पटना पीरमुहानी में स्थित देवी दयाल उच्च विद्यालय की प्राचार्या रूबी सिंह द्वारा आठवीं कक्षा के चार छात्रों के सिर का बाल काटने की घटना को लेकर शुक्रवार को दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement