– गैस डिलिवरी के बाद आस-पास के घरों पर वेंडर दे रहे सूचना- कई एजेंसियां घर पर उपलब्ध करा रही फॉर्म संवाददाता, पटनाडीबीटीएल काम में तेजी लाने के मकसद से शहर के गैस एजेंसी तेजी से जुट गये हैं. गैस एजेंसियों ने अपने वेंडर को निर्देश दिया है कि जहां भी गैस डिलिवरी देने जायें. उसके आस-पास के लोगों को डीबीटीएल फॉर्म जमा करने को कहें. इतना ही नहीं, गैस एजेंसी अपने वेंडर के माध्यम से लोगों के घरों पर फॉर्म भी उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही फॉर्म जल्द जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं. यह भी बता रहे हैं कि अंतिम समय में भीड़-भाड़ बढ़ जायेगी. फिर आपको ही परेशानी होगी. इसलिए समय के पूर्व फॉर्म जमा कर दें. गुरुवार से ही वेंडरों ने इस पर काम शुरू कर दिया है. वेंडरों को डीबीटीएल के बारे में दी गयी सूचना : वेंडरों को डीबीटीएल के बारे में गैस एजेंसियों ने पूरी तरह से जानकारी दे दी है. ताकि लोगों को जहां भी परेशानी हो, उसका वे समाधान बता सकें. यह इसलिए किया गया है कि एजेंसी में भीड़ अधिक बढ़ जाती है और कई लोग बिना जानकारी लिये ही घर वापस लौट जाते हैं. निर्देश के बाद एजेंसियों में आयी तेजी : बुधवार को बिहार स्टेट ऑफिस में इंडेन के डीजीएम ने एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया था कि एक सप्ताह के भीतर हर एजेंसी अपने 50 प्रतिशत ग्राहकों को डीबीटीएल योजना से जोड़ लें. ताकि समय पर सभी ग्राहकों को सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की जा सके.
BREAKING NEWS
जल्द भरें डीबीटीएल फॉर्म, वरना बढ़ेगी परेशानी
– गैस डिलिवरी के बाद आस-पास के घरों पर वेंडर दे रहे सूचना- कई एजेंसियां घर पर उपलब्ध करा रही फॉर्म संवाददाता, पटनाडीबीटीएल काम में तेजी लाने के मकसद से शहर के गैस एजेंसी तेजी से जुट गये हैं. गैस एजेंसियों ने अपने वेंडर को निर्देश दिया है कि जहां भी गैस डिलिवरी देने जायें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement