समिति के पदेन अध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने गांधी मैदान और एसके मेमोरियल हॉल के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी पदाधिकारी उदय कुमार सिंह को वेबसाइट निर्माण के लिए आदेश जारी कर दिया है. वेबसाइट बनने और ऑनलाइन बुकिंग होने से राजनैतिक दल जहां मैदान और हॉल की अद्यतन स्थिति से अवगत हो सकते हैं, उन्हें बुकिंग के लिए डीएम ऑफिस व कमिश्नर ऑफिस जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. इसके साथ ही वे अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकेंगे.
Advertisement
गांधी मैदान व एसकेएम की होगी ऑनलाइन बुकिंग
पटना: नये साल में राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लिए खुशखबरी है. अब गांधी मैदान और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की ऑनलाइन बुकिंग भी करायी जा सकेगी. गांधी मैदान और हॉल का रख-रखाव करनेवाली श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति की बहुत जल्द एक वेबसाइट बनेगी, जिस पर दोनों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी […]
पटना: नये साल में राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लिए खुशखबरी है. अब गांधी मैदान और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की ऑनलाइन बुकिंग भी करायी जा सकेगी. गांधी मैदान और हॉल का रख-रखाव करनेवाली श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति की बहुत जल्द एक वेबसाइट बनेगी, जिस पर दोनों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जायेगी. इसके साथ ही आम लोग मैदान और हॉल को और ज्यादा बेहतर बनाने के सुझाव भी दे सकते हैं.
लगेगी सुझाव पेटी
प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति गांधी मैदान की बेहतरी की दिशा में समिति लगातार काम कर रही है, प्रभारी पदाधिकारी अब एसके मेमोरियल हॉल में ही बैठेंगे और मैदान के साथ हॉल पर भी लगातार नजर रखेंगे. वेबसाइट बन जाने से लोगों को पूरी जानकारी मिलने लगेगी. लोग ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही सुझाव भी दे सकते हैं. हम आम लोगों से और नजदीक से जुड़ने के लिए हम सुझाव पेटी भी लगायेंगे, ताकि और बेहतर काम कर सकें.
वेबसाइट काम नहीं कर रही
श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग की स्थिति की जानकारी लेने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त की वेबसाइट (पटना डिवीजन डॉट बीआइएच डॉट एनआइसी डॉट इन) पर एक ऑप्शन दिया गया है, जो पिछले कई महीनों से काम नहीं कर रहा है. इससे लोगों को एसके मेमोरियल हॉल के संबंध में जानकारी नहीं मिल पा रही. इस ऑप्शन की मदद से लोग हॉल के अंदर व बाहरी परिसर के साथ ही इसकी बुकिंग की अद्यतन स्थिति लगा सकते थे. जब इस प्रॉब्लम पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीलम पांडे का ध्यान दिलाया, तो उन्होंने इसे तुरंत ठीक कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement