संवाददाता,पटना.सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि समय से आवेदन नहीं मिलने के कारण मिलर स्कूल मैदान आवंटन नहीं हुआ होगा. अधिवेशन भवन में कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए मिलर स्कूल मैदान उपलब्ध नहीं कराया गया. इस पर सीएम ने कहा कि जिस डेट में अमित शाह का कार्यक्रम है. उस डेट में किसी और कार्यक्रम के लिए बुकिंग कर दी गयी. समय से आवेदन नहीं मिलने की वजह से मैदान आवंटित नहीं किया गया होगा. एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि जिस समय बागी विधायकों पर कार्रवाई हुई थी. उस समय हमने यह नहीं कहा था कि डिसमिस कर दीजिए. बागी विधायक के मामले में स्पीकर ने अपना निर्णय किया था. सीएम ने कहा कि हाइकोर्ट ने इस मामले में अपना निर्णय दिया है. न्याय की बात हुई है. इसका हम स्वागत करते हैं. न्याय मिलने के बाद जदयू विधायक के समर्थकों द्वारा हवाई फायरिंग की बात पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि इस संबंध में वह कुछ नहीं जानते हैं. वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि भाजपा ने 19 दिसंबर को आवेदन दिया था जबकि श्रम विभाग ने छह दिसंबर को आवेदन दिया था. इस कारण श्रम विभाग को मिलर स्कूल को नियोजन मेला के लिए आवंटित कर दिया गया.
BREAKING NEWS
लीड का इनसेट : समय से नहीं मिला होगा आवेदन:सीएम
संवाददाता,पटना.सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि समय से आवेदन नहीं मिलने के कारण मिलर स्कूल मैदान आवंटन नहीं हुआ होगा. अधिवेशन भवन में कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए मिलर स्कूल मैदान उपलब्ध नहीं कराया गया. इस पर सीएम ने कहा कि जिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement