सरायगढ़ (सुपौल). प्रखंड की भपटियाही पंचायत स्थित कल्याणपुर वार्ड (एक) में जाति व पहचान छिपा कर शादी रचानेवाले एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. भपटियाही पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर थाना कांड संख्या 04/15 दर्ज कर झांसा देनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के छिटही हनुमाननगर निवासी राजो राय के पुत्र संजय राय द्वारा जाति व पहचान छुपा कर और खुद को सरकारी नौकरी में होने की बात बता कर कल्याणपुर निवासी 18 युवती को शादी के लिए राजी कर लिया. एक ही जाति तथा सरकारी नौकरी में होने की जानकारी मिलने पर लड़की के माता-पिता भी शादी के लिए राजी हो गये. लड़की के पिता चलने-फिरने से लाचार थे. वे युवक के बारे में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त कर सके. 24 नवंबर को राघोपुर प्रखंड स्थित भीमशंकर महादेव स्थान में हिंदू रीति रिवाज के तहत दोनों की शादी संपन्न हुई. इधर, मंगलवार को युवती के परिजनों को युवक की सच्चाई का पता चलने के बाद रात में वह भागने के फिराक में था, जिसे लड़की के परिजनों एवं ग्रामीणों ने पकड़ कर बुधवार को पुलिस के हवाले कर दिया. थाने में पीडि़ता ने बताया कि छिटही हनुमाननगर निवासी उक्त युवक पेशे से राज मिस्त्री है, जो अमात जाति का है. युवती ने पुलिस को बताया कि युवक द्वारा झांसा देकर उसके साथ शादी की गयी है, जिस कारण वह उसके साथ नहीं रहना चाहती.
जाति व पहचान छिपा कर की शादी, दूल्हा गिरफ्तार
सरायगढ़ (सुपौल). प्रखंड की भपटियाही पंचायत स्थित कल्याणपुर वार्ड (एक) में जाति व पहचान छिपा कर शादी रचानेवाले एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. भपटियाही पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर थाना कांड संख्या 04/15 दर्ज कर झांसा देनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement