13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपुर में किशोरी की गोली मार कर हत्या

जमीन के विवाद में गयी अनिता की जानपिता के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये अपराधीराजपुर (रोहतास). थाना क्षेत्र के सेमराडीह गांव में सोमवार की रात पुरानी रंजिश में अपराधियों ने 15 वर्षीया एक किशोरी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर […]

जमीन के विवाद में गयी अनिता की जानपिता के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये अपराधीराजपुर (रोहतास). थाना क्षेत्र के सेमराडीह गांव में सोमवार की रात पुरानी रंजिश में अपराधियों ने 15 वर्षीया एक किशोरी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. मृत युवती सेमराडीह के मन्ना सिंह की बेटी अनिता कुमारी बतायी जा रही है. पिता के बयान पर राजपुर थाने में धनजी सिंह, कपिल सिंह, नंदजी सिंह, विवेक सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंद्रहियां (करूप) व सेमरा डीह के शिव नारायण सिंह उर्फ साधु व दयानंद सिंह सहित चार अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मन्ना सिंह व दयानंद के बीच जमीन के लिए वर्षों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में युवती की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात चार -पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने मन्ना सिंह के घर के पास गोलीबारी की. गोली चलने की आवाज सुन मन्ना की मां घर के बाहर आयीं, तो अपराधी उन्हें मारने-पीटने लगे. दादी के साथ मारपीट होती देख मन्ना की बेटी अनिता भी बाहर आयी. इसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी. अनिता को दो गोलियां लगीं. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें