दो दिनों से तापमान में भी कमी आयी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान गुरुवार के मुकाबले चार डिग्री बढ़ कर 16.6 हो गया. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण यह स्थिति हुई है. कम दबाव का क्षेत्र तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा था, लेकिन एक जनवरी के बाद अचानक यह आंध्र के तटीय क्षेत्र की ओर मुड़ गया. इस कारण बिहार के साथ झारखंड,ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में दो दिनों से इसी प्रकार का मौसम है.
Advertisement
आज भी बारिश, कल लौटेगी ठंड
पटना: शनिवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. रविवार की सुबह से मौसम में बदलाव आयेगा और ठंड फिर से लौटेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर पूर्वी बिहार को छोड़ बिहार में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. थोड़ी बारिश होगी और रविवार को […]
पटना: शनिवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. रविवार की सुबह से मौसम में बदलाव आयेगा और ठंड फिर से लौटेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर पूर्वी बिहार को छोड़ बिहार में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. थोड़ी बारिश होगी और रविवार को फिर से ठंड लौटेगी. इधर,गुरुवार की रात बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. दिन में धूप निकली और शाम में बादल छा गया.
हल्की बारिश से बदली शहर की सूरत
गुरुवार की रात हुई हल्की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी. सफाई नहीं होने के कारण शहर के अधिकतर सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया और लोगों को काफी परेशानी हुई. शुक्रवार की सुबह बारिश होने से कामकाजी लोगों को दफ्तर जाने में परेशानी हुई.
एयर इंडिया को छोड़ सभी समय पर
कोहरा छंटने से दो दिनों से अधिकतर फ्लाइट्स समय पर उड़ान भर रहे हैं. विजिबलिटी सही होने के कारण करीब नब्बे प्रतिशत फ्लाइट्स सही समय पर हैं. इंडिगो,जेट एयरवेज और गो एयर को छोड़ एयर इंडिया पर शुक्रवार को भी कुहासा का असर दिखा. एयर इंडिया से दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने बताया कि जेपी एयरपोर्ट पर सभी विमान पिछले दो दिनों से समय पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement