पटना: लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यजीत पासवान राजद में शामिल हो गये. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे व प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव के समक्ष उन्होंने सदस्यता ली. श्री पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया था. लोजपा अब दो परिवारों की पार्टी रह गयी है.
राष्ट्रीय स्तर पर समाजवादियों का गंठजोड़ हो रहा है, जिसे देखते हुए राजद में शामिल होने का निर्णय लिया. डॉ पूव्रे ने कहा कि पुराने जनता परिवार को नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तो स्वीकार कर ही लिया है, जनता ने भी इस पर मुहर लगाने का मन बना लिया है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही मुलायम सिंह यादव पार्टी के विलय की घोषणा करेंगे. बिहार सरकार में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजद के लिए यह प्राथमिकता नहीं है. मौके पर राजद के उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार यादवेंदु, प्रवक्ता एजाज अहमद, कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ प्रेम गुप्ता, सत्येंद्र पासवान, युवा राजद के विनोद सिन्हा आदि मौजूद थे.