पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक स्तर के 8000 आवेदनों को रद्द कर दिया. इन आवेदनों पर अब इन अभ्यर्थियों को न तो सुधार करने का मौका दिया जायेगा और न ही 15 और 22 फरवरी को होने वाली परीक्षा में शामिल होने दिया जायेगा.
आवेदनों में हिंदी-अंगरेजी हस्ताक्षर सही रूप से नहीं दिखने,फोटो ठीक से नहीं दिखने,नाम और हस्ताक्षर अलग होने,हस्ताक्षर नहीं होने,उपलब्ध जानकारी का बैंक चालान से मिलान नहीं होने की त्रुटि थी. इसके लिए बीएसएससी ने 9029 आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट किया था. इन आवेदनों को रजिस्ट्रेशन नंबर,अभ्यर्थी का नाम और त्रुटि के साथ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था और 29-30 दिसंबर तक शॉर्ट लिस्ट करने का समय दिया गया था.
बावजूद दो दिनों में करीब एक हजार अभ्यर्थी ही त्रुटियों को ठीक कर सके. इसके बाद करीब आठ हजार अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया. स्नातक स्तर के 3616 पदों के लिए 15 व 22 फरवरी को परीक्षा निर्धारित है. इसमें करीब साढ़े सात लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इधर,इंटर स्तर के पदों के लिए आवेदन की त्रुटियां दूर करने का डेटलाइन भी खत्म हो गया.
आयोग ने आवेदनों की त्रुटि ऑनलाइन ठीक करने के लिए 21 नवंबर से 30 दिसंबर तक का समय दिया था. इंटर स्तर के 13120 पदों पर बहाली के लिए करीब 22 लाख आवेदन आये हैं. परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं हुई है.