पटना: सब्जियों को भी ठंड लग गयी है. जी हां, ठंड अधिक बढ़ने व नव वर्ष को लेकर सभी सब्जियों की कीमतों में उछाल आ गयी है. मुरगा के भाव में कटहल बिक रहा है. कटहल 80 रुपये से बढ़ कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है. केवल प्याज के भाव में गिरावट आयी है. हरा चना, परवल, बैंगन, कटहल, टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मटर समेत सभी सब्जियों की कीमतें बढ़ गयी है.
हर सब्जी महंगी
सभी सब्जियों की कीमत में 10-40 रुपये की वृद्धि हो गयी है. दो दिन पहले हरा चना 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. अब यह बढ़ कर 240 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसी प्रकार परवल 60 से बढ़ कर 70 रुपये, बैंगन 20 से बढ़ कर 30 रुपये, टमाटर 16 से बढ़ कर 30 रुपये, गाजर 20 से बढ़ कर 30 रुपये, फूल गोभी 18 से बढ़ कर 30 रुपये हो गया है. मटर 40 रुपये से बढ़ कर 50 रुपये प्रति किलो हो गया है. लाल आलू भी 60 से बढ़ कर 70 रुपये पसेरी हो गया है.
सब्जियों को पाला मार गया है. केवल टमाटर बचा था, उसे भी पाला मार गया है. पहले 15-20 गाड़ी सब्जियों की आवक थी. अभी आवक कम हो गयी है. इसलिए कीमतों में वृद्धि हो गयी है.
बालेश्वर राय, थोक व्यापारी, अंटा घाट