12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश प्रेम से सराबोर रहा कवि सम्मेलन

शेरो शायरी और साहित्य में गोता लगाते रहे दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजती रही महफिल कौमी एकता पर प्रशासन ने दिया जोर फोटो लेना हैसंवाददाता. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित विराट कवि सम्मेलन सह मुशायरे में लोगों की खचाखच भीड़ थी. कवि सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि डीएम कृष्ण मोहन […]

शेरो शायरी और साहित्य में गोता लगाते रहे दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजती रही महफिल कौमी एकता पर प्रशासन ने दिया जोर फोटो लेना हैसंवाददाता. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित विराट कवि सम्मेलन सह मुशायरे में लोगों की खचाखच भीड़ थी. कवि सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि डीएम कृष्ण मोहन ने जब अपने संबोधन में कहा कि आज हम हिंदू और अपने को मुसलमान कहते हैं. कोई ये क्यों नहीं कहता कि हम हिंदुस्तानी हैं. इसके बाद दर्शकों की बीच से तालियों की आवाज गूंजने लगी. डीएम ने कौमी एकता और देश की अखंडता पर प्रकाश डालते हुए आपसी सद्भावना की अपील बैकुंठपुरवासियों से की. वहीं, पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग संवेदनशील होते हैं, वे लोग साहित्यिक गोष्ठी, कवि सम्मेलन तथा मुशायरे में जरूर जाते हैं. जो उच्चतम होते हैं, वे कवि होते हैं. उनके बीच की घटनाएं, आसपास की घटनाएं उनको लिखने पर मजबूर कर देती हैं. कुछ कहने के लिए, कुछ लिखने के लिए यह उनके संवेदनशील होने का परिचय है. जो लोग असंवेदनशील होते हैं, वे लड़ाई -झगड़ा करते तथा केस कर आपसी विद्वेष फैलाते हैं. कवि सम्मेलन में शेरो – शायरी और साहित्य में दर्शक गोता लगाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें