Advertisement
केंद्रीय मदद के बिना भी करेंगे विकास : मांझी
पटना : मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव का एजेंडा सिर्फ विकास होगा. पहले भी हमारी पार्टी ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और आज भी विकास को एजेंडा बनायेगी. किसी जाति के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ा जायेगा. मंगलवार को 485 फार्मासिस्टों को नियुक्तिपत्र वितरण के बाद संवाददाताओं […]
पटना : मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव का एजेंडा सिर्फ विकास होगा. पहले भी हमारी पार्टी ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और आज भी विकास को एजेंडा बनायेगी. किसी जाति के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ा जायेगा.
मंगलवार को 485 फार्मासिस्टों को नियुक्तिपत्र वितरण के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र बिहार को अगर कुछ देगा, तो भी या नहीं देगा, तब भी हर हाल में बिहार का विकास होगा और इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में बने धर्मातरण कानून की समीक्षा करने के लिए उच्चस्तरीय समिति बनायी जायेगी.
उसके बाद ही बिहार में धर्मातरण को रोकने के लिए कानून बनाने पर विचार किया जायेगा. अगर कोई प्रलोभन व डर से किसी का धर्म परिवर्तन कराते हैं, तो वह बिल्कुल गलत हैं. श्री मांझी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि धर्म परिवर्तन की वारदात अभी की नहीं, 10 माह पहले की है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सरकार हर मामले में बहस के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैमूर एसपी पर लगे आरोप के लिए कमेटी बनायी गयी है जहां के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement