पटना/बिहटा: मुकेश कुमार द्वारा बेटे प्रिंस के अपहरण की रची गयी साजिश में उसकी पत्नी शशिबाला सिंह भी संलिप्त थी. अपहरण की सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गयी थी और उसे तुरंत थाने पहुंच कर एफआइआर दर्ज कराने की बात कही थी, लेकिन मुकेश थाने पहुंचने के बजाय अपने घर में खुद के द्वारा रची गयी साजिश को अमली जामा पहनाने में लगा था. मुकेश चाहता था कि उसकी मां और बहन पिता भूषण सिंह हत्याकांड का मामला वापस ले ले.
वह कोर्ट में बहन का बयान करा कर मामले को रफा-दफा खत्म करना चाहता था. इसके लिए मुकेश ने अपनी बहन को धमका भी था कि अगर वह समझौता नहीं करेगी, तो वह बेटे के अपहरण केस में उसे फंसा देगा. दो घंटे तक चले इस नाटक के बाद जब बहन को डराने में मुकेश सफल नहीं हुआ तो उसने झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी. बच्च के बरामद होते ही पूछताछ में उसकी पोल खुल गयी. इसके बाद शनिवार को बिहटा पुलिस ने उसे पिता के मर्डर केस में जेल भेज दिया.
मामले में आइओ की भूमिका संदिग्ध
दरअसल सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे जब मुकेश के पिता भूषण सिंह हत्याकांड की मॉनीटरिंग शुरू की, तो मुकेश की मुश्किलें बढ़ने लगीं. उसे आभास हो गया कि अब वह बचेगा नहीं. मामला मैनेज नहीं हुआ, तो उसे जेल जाना तय है. इस बीच दो तरह की साजिशें रची गयीं. पहली, मर्डर केस की फाइल आइओ ने सिटी एसपी को मांगने के बाद भी नहीं दी. दूसरी, मुकेश के बेटे के कथित अपहरण का मामला सामने आया. प्लानिंग पर शक न हो, इसके लिए फायरिंग भी की गयी. फायरिंग साबित करने के लिए मकान की खिड़की के शीशे पर भी गोली चलायी गयी, ताकि टूटे हुए शीशे से इसकी पुष्टि हो सके.
आरोपित मुकेश की चूक से खुला राज
अपहरण के मामले में मुकेश की चूक को पुलिस ने भांप लिया. उसने अनुसंधान में पाया कि जब प्रिंस को अपहर्ताओं ने बाहर टहलते समय ही अपहरण कर लिया था, तो उसे फायरिंग की जरूरत क्यों पड़ी. फर्जीवाड़े की दूसरी पुष्टि घर से मिले रजिस्टर से हुई, जिसके एक पेज का इस्तेमाल करके धमकी व फिरौती की मांग की गयी थी. मौके से मिले पांच प्वाइंट एमएम के कारतूस का भूषण सिंह की हत्या में यूज हुए हथियार से मिलान कराया गया, तो दोनों वारदातों में एक ही हथियार से गोली चलने की बात सामने आयी. तब पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि पिता के मर्डर केस से बचने के लिए मुकेश ने साजिश रची है.
सिटी एसपी की कड़ाई से टूटी शशिबाला
अपहरण मामले की जांच करने मुकेश के घर पहुंचे सिटी एसपी ने जब उसकी पत्नी शशिबाला सिंह से बात की और मामला फर्जी निकलने पर जेल भेजने की की धमकी दी, तो वह टूट गयी. वह लगातार रो रही थी. यहीं पर मुकेश की प्लानिंग ध्वस्त हो गयी और पुलिस का प्रयोग सफल हो गया. हालांकि उस दिन शशिबाला ने कुछ नहीं बतायी, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे रहस्य से परदा उठ गया.
मुकेश को रिमांड पर लेगी पुलिस
मसौढ़ी में हुए हत्या मामले में आरोपित जेल भेजे गये मुकेश कुमार को पुलिस रिमांड पर लेगी. अब तक उस पर पांच केस दर्ज हो चुके हैं. कदमकुआं, मसौढ़ी, बिहटा में हत्या का एफआइआर पहले से दर्ज हैं. अब अपहरण की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने का भी मामला दर्ज हो गया है. वहीं मारपीट का एक मामला बिहटा में दर्ज है.
कई मामलों का हो सकता है खुलासा
सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि बिहटा में हाल के दिनों में हुए छह मर्डर केस में भी मुकेश कुमार की भूमिका हो सकती है. मुकेश जिन हत्या मामलों में आरोपित है, उन कांडों के तरीके बिहटा के मामलों से मेल खाती है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बिंदु पर भी काफी गंभीरता से अनुसंधान कर रही है. सिटी एसपी लांडे ने बताया कि मुकेश से पूछताछ के बाद और खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि इसी साल अगस्त में मुकेश के पिता की हत्या हुई है.