13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने पर मार्च तक फैसला : शिक्षा मंत्री

वेतनवृद्धि पर भी होगा निर्णयसरकार महसूस करती है कि नियोजित शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा संवाददाता, पटनाशिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने शुक्रवार को विधान परिषद में कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतन में वृद्धि और उन्हें वेतनमान दिये जाने के संबंध में राज्य सरकार फरवरी के अंतिम या मार्च के प्रथम सप्ताह […]

वेतनवृद्धि पर भी होगा निर्णयसरकार महसूस करती है कि नियोजित शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा संवाददाता, पटनाशिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने शुक्रवार को विधान परिषद में कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतन में वृद्धि और उन्हें वेतनमान दिये जाने के संबंध में राज्य सरकार फरवरी के अंतिम या मार्च के प्रथम सप्ताह तक फैसला ले लेगी. भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में पहले तो शिक्षा मंत्री ने केवल इतना ही कहा कि नियोजित शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन देने पर सरकार विचार कर रही है, लेकिन जब नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने अनुपूरक प्रश्न पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें वेतनमान देने पर भी विचार हो रहा है.शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार महसूस करती है कि नियोजित शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा है. हम यह भी महसूस करते हैं कि इतने कम वेतन में घर-परिवार चलाने में बहुत सारी परेशानियां होती होंगी. उन्होंने स्वीकार किया कि पहले सरकार ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं देने का फैसला लिया था. लेकिन, राजधानी के आर ब्लॉक चौराहे पर धरने पर बैठे शिक्षकों से वार्ता में सरकार ने उन्हें वेतनमान देने पर विचार करने का वचन दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने धरने पर बैठे नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधियों को बुला कर बात की है. सरकार इस सदन की भावना का भी ख्याल रखते हुए नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने पर विचार कर रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष की टोकाटोकी के बीच शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि जब मोदी जी वित्त मंत्री थे, तब वे नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के पक्ष में नहीं थे. वह कहा करते थे कि अगर उन्हें वेतनमान दिया गया, तो सरकार दिवालिया हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें