मसौढ़ी: ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता कार्यक्रम केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. इसे राज्य सरकार अभियान के रूप में चलाये. यदि राज्य सरकार इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत महसूस करती है, तो बताये हम पूरा सहयोग देंगे. उक्त बातें गुरुवार को केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने स्थानीय एसमजीके हाइस्कूल में आयोजित मेगा शिविर में कहीं.
उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से लाभुकों को बहुत ज्यादा लाभ मिलता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भी शौचालय के अभाव में ग्रामीण खुले में शौच करते हैं. इससे अनेक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इसे केंद्र की सरकार ने अभियान के रूप में लिया है . पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से इस कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में मनाने का आग्रह किया और अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने शुद्ध पेयजल की योजना को भी राज्य में लागू करने का आग्रह किया. मौके पर स्थानीय विधायक अरुण मांझी ने लाभुकों को बासगीत परचा सुरक्षित रखने व इंदिरा आवास की राशि के सदुपयोग करने की सलाह दी.
उन्होंने उनसे अपने बच्चों को शिक्षित करने का भी आग्रह किया. जिला पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने 13वें वित्त आयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए भूमिदान हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा. एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि योजनाओं को सौ फीसदी लागू करने के लिए वे प्रयासरत हैं.