— मधुबनी गोली कांड संवाददाता,पटना मधुबनी गोली कांड में न्यायिक जांच आयोग द्वारा राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ताओं को जिम्मेवार ठहराये जाने पर सीपीआइ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.भाकपा के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि रिपोर्ट सूबे की आम जनता को स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने सरकार से आयोग की रिपोर्ट वापस लेने और इसकी समीक्षा की मांग की है. सोमवार को विधानसभा में आयोग की रिपोर्ट पेश हुई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मधुबनी की घटना के लिए सीपीआइ के नेता-कार्यकर्ता भी जिम्मेवार हैं. सीपीआइ के राज्य सचिव ने कहा है कि आयोग की रिपोर्ट जान बूझ कर प्रशासन और पुलिस को बचाने के लिए तैयार की गयी है. रिपोर्ट में एक ओर पुलिस पर भीड़ में कई राउंड गोलियां चलाने की बात कही गयी है, वहीं दूसरी ओर कार्रवाई को गलत भी बताया गया है. आयोग ने घटना में प्रशासन की भी गलती मानी है,लेकिन उसे क्लीनचिट भी दी है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन की गलती से ही लोगों का स्वत: गुस्सा फूटा था और शहर में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे.
जांच आयोग की रिपोर्ट मनगढ़ंत: भाकपा,सं
— मधुबनी गोली कांड संवाददाता,पटना मधुबनी गोली कांड में न्यायिक जांच आयोग द्वारा राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ताओं को जिम्मेवार ठहराये जाने पर सीपीआइ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.भाकपा के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि रिपोर्ट सूबे की आम जनता को स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने सरकार से आयोग की रिपोर्ट वापस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement