मुजफ्फरपुर : नशे में धुत नेवी के एक जवान ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय परिसर में जम कर उत्पात मचाया. वह आने–जाने वाले लोगों को परेशान कर रहा था. इसी बीच कार्यालय पहुंचे कथैया थाने के दारोगा से भी उलझ गया.
उसने गाली देते हुए उनका पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया. बाद में पुलिस उसे नगर थाना ले आयी. उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गुरुवार की शाम एसएसपी कार्यालय के पास नशे में एक व्यक्ति लोगों को परेशान कर रहा था. इसी बीच वहां पर कथैया थाना में तैनात दारोगा जीबी प्रिंस सरकारी कार्य से एसएसपी कार्यालय पहुंचे. सड़क पर उत्पात मचा रहे व्यक्ति को देख उन्होंने राहगीरों से अपशब्द न बोलने का आग्रह किया.
नियम–कानून का हवाला देने पर वह दारोगा से ही उलझ गया. यहीं नहीं, गाली देते हुए वह दारोगा का सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास करने लगा. पूछताछ में उसने अपना नाम सुभाष शर्मा बताया. वह सदर थाने के खबड़ा डीह गांव का रहने वाला है.
अपने आप को नेवी का बड़ा अधिकारी बताते हुए उसने नगर थाने के दारोगा शशिकांत से भी गाली–गलौज करते हुए हाथापाई की. आसपास के लोगों व पुलिस की मदद से उस पर किसी तरह काबू पाया गया. बाद में सदर अस्पताल में मेडिकल करा कर उसे नगर थाना लाया गया. हालांकि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उसे थाने से जमानत दे दी गयी.