12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का आरोप, जेल से पूर्व सांसद ने दी 23 की हत्या की सुपारी, शहाबुद्दीन पर सदन में हंगामा

पटना: सीवान जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन द्वारा जेल से कुल 23 लोगों की हत्या के लिए जारी की गयी सूची पर विशेष बहस की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों ने सोमवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही नहीं चलने दी. सदन की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सदस्यों ने सदन की […]

पटना: सीवान जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन द्वारा जेल से कुल 23 लोगों की हत्या के लिए जारी की गयी सूची पर विशेष बहस की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों ने सोमवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही नहीं चलने दी. सदन की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सदस्यों ने सदन की कार्यवाही मध्याह्न् 12 बजे शुरू होते ही बिहार पुलिस की विशेष शाखा के एसपी की रिपोर्ट पर सदन में एक कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसे आसन ने नामंजूर कर दिया.

इसके बाद भाजपा सदस्य सदन की वेल में आकर सरकार विरोधी नारे करने लगे. सदन की कार्यवाही पांच मिनट भी नहीं चली थी कि सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्यवाही को भोजनावकाश तक दोपहर ढाई बजे तक स्थगित कर दी. मध्याह्न् 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद मंगल पांडेय ने शहाबुद्दीन के संबंध में विशेष शाखा के एसपी की उस रिपोर्ट पर सदन में विशेष चर्चा के लिए एक कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया था.

प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने ही वाली थी कि मंगल पांडेय अपने आसन से खड़े होकर सीवान जेल में बंद मो शहाबुद्दीन द्वारा जेल से ही कुल 23 लोगों की हत्या की सुपारी दिये जाने का मामला उठाया. उन्होंने सदन में विशेष शाखा के एसपी का वह पत्र भी दिखाया, जिसमें एसपी ने सारण और मुजफ्फरपुर के डीआइजी को जेल से मो शहाबुद्दीन द्वारा 23 लोगों की हत्या का फरमान जारी किये जाने के संबंध में आगाह किया है.

भाजपा सदस्यों का कहना था कि जब से जदयू और राजद के बीच गंठबंधन हुआ है, तब से राज्य की विधि-व्यवस्था का हाल बुरा है. भाजपा सदस्यों ने अपने हाथ में तख्ती लेकर पालीगंज, भोजपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को जिम्मेवार ठहराया.

सदन की दूसरी पाली भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गयी. दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के मंगल पांडेय ने कहा कि सीवान में राजीव रोशन और श्रीकांत भारतीय की हत्या के आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीवान जेल से 23 लोगों की हत्या की योजना बनी है और दो लोगों की हत्या अब तक हो चुकी है. इस मुद्दे पर रजनीश कुमार के स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर होने को पांडेय ने लोकतंत्र की हत्या कहते हुए कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है.

इस दौरान भाजपा के सभी सदस्य बेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हंगामे के बीच पांडेय ने कहा कि राज्य में अतिपिछड़ों और महादलितों की हत्या हो रही है. राज्य में जेल से शासन चल रहा है. राज्य में अपराध चरम पर है. विपक्ष की नारेबाजी के जवाब में जदयू के सदस्यों ने भी खड़े होकर विरोध में नारेबाजी करने लगे. जदयू के राज किशोर सिंह कुशवाहा, सतीश कुमार आदि ने विपक्ष के विरोध में जम कर नारेबाजी करते हुए कहा कि सदन में गुंडागर्दी नहीं चलेगी.

हंगामे के बीच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा. वहीं प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 2014-15 के 45 सौ दो करोड़ 99 लाख 55 हजार रुपये का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण सदन के पटल पर रखा गया. हंगामे के बीच विप अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही अगले दिन 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें