पटना. केंद्र सरकार ने देश के गरीब व्यक्ति तक अपनी स्कीम का लाभ पहुंचाने के लिए एक मंच बनाया है, जिसका नाम नेशनल फोरम फॉर एक्शन ऑन कनवर्जेंस ( एनएफओसी) है. इसके तहत एकल विंडो से सरकार की स्कीम का लाभ पहुंचाया जायेगा. उक्त बातें सोमवार को संगठन के संयोजक रश्मि सिंह और रंजन कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन के लिए अलग-अलग फॉर्म भरा जाता है. इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि शामिल हैं. लाभार्थियों को एक ही आवेदन पर सभी पेंशन का लाभ मिल सकेगा. आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित कर एक डाटा बेस तैयार किया जायेगा और लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा. इस मंच को पंचायत स्तर तक ले जाना है. इसको लेकर दानापुर, फुलवारी और संपतचक के दो-दो पंचायत में उमंग के नाम से केंद्र खोला गया है.
BREAKING NEWS
सरकार की स्कीम को गांव-गांव पहुंचायेगा एनएफओसी
पटना. केंद्र सरकार ने देश के गरीब व्यक्ति तक अपनी स्कीम का लाभ पहुंचाने के लिए एक मंच बनाया है, जिसका नाम नेशनल फोरम फॉर एक्शन ऑन कनवर्जेंस ( एनएफओसी) है. इसके तहत एकल विंडो से सरकार की स्कीम का लाभ पहुंचाया जायेगा. उक्त बातें सोमवार को संगठन के संयोजक रश्मि सिंह और रंजन कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement