* ऑटोचालकों ने किया हंगामा
* पुलिस ने किया बल प्रयोग
पटना : बोरिंग रोड, राजापुर पुल व बेली रोड के ऑटोचालकों ने स्टैंड की समस्या, नो पार्किग, नो इंट्री आदि की समस्याओं को लेकर बुधवार को बुद्ध मार्ग पर अशोक सिनेमा हॉल के सामने सड़क जाम कर हंगामा किया. चार घंटे तक यातायात को ठप कर दिया. सवारियों को उतार कर सड़क किनारे ऑटो खड़ा कर दिया. नहीं मानने पर पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर जाम समाप्त करवाया.
आधा दर्जन से अधिक चालकों को हिरासत में भी लिया गया और उनका ऑटो जब्त कर लिया गया. उधर, कोतवाली थाना में चालकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, हंगामा आदि करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बीच, ऑटोचालकों ने गुरुवार से बोरिंग रोड, राजापुर पुल व बेली रोड पर परिचालन अनिश्चितकाल तक बंद रखने का निर्णय लिया है.
* जारी रहेगा आंदोलन
ऑटोचालक संजय सिंह, बबन त्रिपाठी, रमेश सिंह, अनिल कुमार व राकेश कुमार का आरोप है कि प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की वार्ता नहीं की गयी और कुछ चालकों को पीटा गया. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
प्रीपेड ऑटो, इजी ऑटो व थ्री जी ऑटो नो इंट्री से मुक्त हैं. वे शहर में कहीं भी आ–जा सकते हैं. लेकिन, उन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे ऑटो केवल बोरिंग रोड, राजापुर व बेली रोड की ओर ही जा सकते हैं. अगर कोई बुकिंग कंकड़बाग की ओर जाने के लिए मिलेगी, तो उधर नहीं जाने दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पार्किग व स्टैंड की व्यवस्था की जाये और उसके बाद अगर कोई चालक पालन नहीं करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाये.
* यात्री पैदल जाने को मजबूर
बोरिंग रोड, राजापुर एवं बेली रोड में चलनेवाले टेंपो का परिचालन बंद हो जाने के बाद यात्री पैदल ही जाने को मजबूर थे.
* आधा दर्जन से अधिक ऑटोचालक हिरासत में
* कोतवाली थाने में ऑटो चालकों पर प्राथमिकी दर्ज
* बोरिंग रोड, राजापुर पुल व बेली रोड पर आज से ऑटो की हड़ताल
* कई क्षेत्रों में लगा भीषण ट्रैफिक जाम
ऑटोचालकों के प्रदर्शन व सड़क जाम के कारण कई इलाकों में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. स्टेशन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, बुद्ध मार्ग व इनकम टैक्स गोलंबर पर यातायात व्यवस्था अस्त–व्यस्त हो गयी. इसका असर डाकबंगला चौराहा और फ्रेजर रोड में भी देखने को मिला. चार घंटे तक यही स्थिति रही. बुद्ध मार्ग की ओर से इनकम टैक्स की ओर व मीठापुर आरओबी से अशोक सिनेमा हॉल से इनकम टैक्स पर जानेवाले वाहन आर ब्लॉक से होकर निकले. कई स्कूली बसें भी जाम में फंस गयीं. बच्चे कई घंटे तक भूखे–प्यासे जाम में फंसे रहे.
– क्या हैं मांगें
* प्रीपेड, इजी व थ्री जी ऑटो की तरह सबका परिचालन हो.
* स्टैंड की व्यवस्था की जाये.
* पार्किग चिह्न्ति किया जाये.
* बिना कारण परेशान नहीं किया जाये.
* गाड़ी का परमिट बंद किया जाये.
– कोतवाली थाने में ऑटोचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन लोगों की मांगें जायज नहीं थीं. हंगामे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ममता कल्याणी, डीएसपी, विधि व्यवस्था