पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भागलपुर स्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति से पूर्व कुलपति डॉ विमल कुमार के कार्यकाल में बरती गयी अनियमितता के संबंध में जानकारी मांगी है.
बुधवार को निगरानी ब्यूरो के भागलपुर प्रक्षेत्र के एसपी राजेंद्र प्रसाद व डीएसपी बीबी राय की एक उच्च स्तरीय टीम ने कुलपति से मुलाकात की. इस क्रम में उनसे शिक्षकों की प्रोन्नति, पीएचडी के निबंधन व पढ़ाई को लेकर की गयी कार्रवाई के संबंध में उपलब्ध कागजातों की मांग की. प्रभारी कुलपति ने सभी संबंधित जानकारी को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि पूर्व कुलपति डॉ विमल कुमार पर भागलपुर विवि के शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इसकी लिखित शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की है. इसी संबंध में ब्यूरो द्वारा जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम का गठन किया गया है. इसी संबंध में पूछताछ के लिए निगरानी की टीम भागलपुर विवि पहुंची थी.
निगरानी ब्यूरो द्वारा भागलपुर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति को पूर्व में ही शिकायतों से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. निगरानी टीम को कुलपति व प्रति कुलपति ने बताया कि कागजात सौंपने को लेकर कोई पत्र उन्हें नहीं मिला है.
ऐसे में निगरानी के अधिकारियों ने पुन: लिखित रूप से पत्र को रिसीव कराया.